सहरसा : बिहारमें सहरसा के सत्तरकटैया में सहरसा-लोकहा पथ पर मेनहा एवं खोनहा के बीच ईंट भट्ठा के सामने हथियार बंद अपराधियों ने बुधवार को लूट की घटना को अंजाम दिया. बेगूसराय जिला निवासी माइक्रोफाइनेंस कंपनी (एल एंड टी) के कर्मी सुजीत कुमार बिजलपुर से सहरसा से जा रहा था. मेनहा-खोनहा के बीच ईंट भट्ठा के पास जैसे ही पहुंचा, दो बिना नंबर की बाइक पर सवार पांच-छह अपराधी हथियार से लैस होकर पूर्व से घात लगाये खड़े थे.
उनलोगों ने कंपनी के कर्मी को घेर लिया और हवाई फायरिंग कर जान मारने की धमकी देते हुए हथियार सटाकर 2 लाख 40 हजार नकदी सहित अन्य सामान छीन लिया. इसके बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा बिहरा पुलिस को दी गयी. दो घंटे के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की. समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

