सहरसा : बिहार मेें सहरसा शहर के पूरब बाजार स्थित स्टेट बैंक के सिटी बैंक प्रबंधक को बैंक के ही बेसिक नंबर से फोन कर बैंक में डकैती करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. फोन सोमवार को लगभग दस बजेकेकरीबकियागया. जिसकी सूचना प्रबंधक ने सदर थाना सहित वरीय अधिकारियों को दी.
जिसके बाद बैंक व प्रशासन में खलबली मच गयी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. टेलीफोन विभाग को सूचित किया गया था. मामलों की छानबीन की जा रही हैं.