सोनवर्षा राज : बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत स्थित पचलख गांव में रंगदारी नहीं देने पर गेहूं लगे खेत को ट्रैक्टर से जोत कर बर्बाद किये जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़ित किसान रामचंद्र मेहता ने बसनही थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गेंहूं बर्बाद करनेवाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. थाने को दिये आवेदन के अनुसार बीती वर्ष गांव के ही नारायण साह, अनिल मेहता एवं जनेश्वर यादव द्वारा पीड़ित किसान से रंगदारी स्वरूप 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी.
इनकार करने पर बीती मंगलवार की दोपहर किसान के खाता नंबर 154, खेसरा 143,144 में लगी गेहूं के खेत को नारायण साह, अनिल मेहता, नारायण मेहता, जयंत्री मेहता तथा जनेश्वर यादव द्वारा हरबे हथियार के साथ पहुंच ट्रैक्टर से गेंहू लगे खेत को जोत कर बर्बाद कर दिया. पीड़ित के पिता जब खेत जोत रहे ट्रैक्टर के समक्ष लेट गये तब जाकर आरोपित ने खेत जोतना बंद किया. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष पवन पासवान ने बताया कि मामला भूमि से संबंधित विवाद का है. छानबीन की जा रही है.