सहरसा : विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए चार जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा आ रहे हैं. लेकिन यहां वे बमुश्किल दो घंटे ही रहेंगे. बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा तय किए गए सीएम के कार्यक्रम के अनुसार नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के तीसरे चरण की शुरुात चार जनवरी को मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के गौरीपुर पंचायत से करेंगे. 11.30 से 01.30 बजे तक सिंहेश्वर में रहने के बाद वे वहां से सहरसा के लिए प्रस्थान करेंगे.
सहरसा जिले के सुलिंदाबाद में दो से चार बजे अपराह्न तक उनका कार्यक्रम होगा. इस दौरान सीएम गांव के भ्रमण के अलावे विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. साथ ही उसी गांव में आमसभा को भी संबोधित करेंगे. अगले दिन पांच जनवरी को सुपौल के राघोपुर में भ्रमण, उद्घाटन, शिलान्यास व जनसभा के बाद सुपौल जिला मुख्यालय चले जाएंगे. जहां कोसी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा व सुपौल तीनों जिलों के विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. चार जनवरी को सुलिंदाबाद में आमसभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम मधेपुरा में करेंगे.