सफलता. बनगांव से लूटा गया फर्नीचर बिहरा के भेलवा से बरामद
Advertisement
पुलिस ने खोजा लूटा हुआ फर्नीचर
सफलता. बनगांव से लूटा गया फर्नीचर बिहरा के भेलवा से बरामद बनगांव व बिहरा पुलिस ने संयुक्त रूप से की छापेमारी पिछले रविवार की रात लूट लिया था वैन सहित फर्नीचर एक हिरासत में, अन्य सामान की बरामदगी को छापेमारी सत्तरकटैया : बनगांव थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग वसुदेवा गांव के पास से पिछले रविवार […]
बनगांव व बिहरा पुलिस ने संयुक्त रूप से की छापेमारी
पिछले रविवार की रात लूट लिया था वैन सहित फर्नीचर
एक हिरासत में, अन्य सामान की बरामदगी को छापेमारी
सत्तरकटैया : बनगांव थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग वसुदेवा गांव के पास से पिछले रविवार की रात लूटा गया फर्नीचर के सामान को बनगांव व बिहरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिहरा थाना क्षेत्र के भेलवा गांव से बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूट का सामान भेलवा, विशनपुर तथा मेनहा गांव में छिपाकर रखा गया है. पुलिस ने सबसे पहले भेलवा गांव के दिलीप यादव के घर पर छापा मारा. उसके भुसवार से तीन सोफा एवं छह तकिया बरामद किया गया. पुलिस ने विशनपुर के प्रकाश यादव एवं मेनहा के राणो यादव के घर भी छापेमारी की. लेकिन दोनों के घर से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है.
बनगांव पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रकाश यादव के पुत्र रूपेश कुमार को हिरासत में लिया है. मालूम हो कि गत रविवार की रात करीब 11 बजे पटना नाला रोड स्थित मेकर्स फार्म एवं ग्रेउड मेकर्स से बीआर 01 जीई 6394 बोलेरो पिकअप वैन पर लदा लगभग दो लाख मूल्य का डिमांड पलंग सेट सिमरी बख्तियारपुर जायसवाल सोप फैक्ट्री के मालिक संजय जायसवाल के घर आ रहा था. बनगांव थाना क्षेत्र के वसुदेवा के पास उजले रंग की स्कार्पिओ पर सवार 4-5 हथियार बंद अपराधियों ने ओवरटेक कर पिकअप वैन को रोका और एक तरफ का शीशा तोड़ते हुए हथियार का भय दिखा कर चालक सोनू साह को कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने वैन सहित फर्नीचर का समान लूट लिया तथा चालक को नवहट्टा के मोहनपुर के पास सुनसान खेत में ले जाकर छोड़ दिया. अपराधियों ने चालक का मोबाइल फोन, पांच हजार नकदी तथा गाड़ी का कागजात सहित अन्य सामान भी लूट लिया था. इस घटना में चालक के फर्द बयान पर बनगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस को अपराधी सहित लूटी गयी सामान का तलाश थी. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यह सामान भेलवा में छिपाकर रखा गया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
बनगांव थानाध्यक्ष सरवर आलम व बिहरा थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि लुटेरों ने उसी रात दिलीप यादव के घर पर सभी सामान को उतार कर रखा था. यहां से कुछ सामान को किसी अन्य जगह छिपाया गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. अपराधी कोई भी हो पुलिस की गिरफ्त से बचना मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement