पटना से सिमरी बख्तियारपुर आ रहा था फर्नीचर
Advertisement
पिकअप वैन व पौने दो लाख के फर्नीचर की लूट
पटना से सिमरी बख्तियारपुर आ रहा था फर्नीचर जायसवाल सोप फैक्ट्री के मालिक का आ रहा था सामान कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बसुदेवा गांव के समीप पटना से सिमरी बख्तियारपुर लगभग पौने दो लाख का फर्नीचर ला रहे एक पिकअप वैन को अज्ञात अपराधियों ने रविवार की देर रात लूट लिया. जानकारी के […]
जायसवाल सोप फैक्ट्री के मालिक का आ रहा था सामान
कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बसुदेवा गांव के समीप पटना से सिमरी बख्तियारपुर लगभग पौने दो लाख का फर्नीचर ला रहे एक पिकअप वैन को अज्ञात अपराधियों ने रविवार की देर रात लूट लिया. जानकारी के अनुसार, बख्तियारपुर निवासी जायसवाल सोप फैक्ट्री के मालिक संजय जायसवाल का फर्नीचर पटना से पिकअप वैन नंबर बीआर 01 जीइ 6394 से आ रहा था. रविवार की देर रात एक स्कार्पियो पर सवार 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने पिकअप वैन को ओवरटेक कर रोका और ड्राइवर सहित पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया. ड्राइवर को गाड़ी में ही बंधक बना कर नवहट्टा थाना क्षेत्र में उतार कर फरार हो गये.
अहले सुबह ड्राइवर सोनू साह नवहट्टा थाना पहुंचा व पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद नवहट्टा थाना द्वारा बनगांव थाना को सूचना दे सोनू साह को बनगांव थाना भेज दिया गया. तब तक सामान मालिक संजय जायसवाल सहित अन्य लोग बनगांव थाना पहुंचे व अन्य सभी आलाधिकारियों को भी इस घटना की पूरी जानकारी देकर अज्ञात अपराधियों को पकड़ सामान बरामदगी के लिए कहा. बनगांव थाना अध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि ड्राइवर सोनू साह के बयान पर मामला दर्ज कर गाड़ी एवं सामान की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement