सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कारू खिरहरि हाल्ट संतनगर निवासी महेंद्र दास का पुत्र आठ वर्षीय भगवान दास 2014 के 17 मई को लापता हो गया था. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. थक हार कर सदर थाना में आवेदन दिया. कुछ दिनों तक तो परिजनों ने थाना का चक्कर लगाया,
इसके बाद भगवान भरोसे छोड़ दिया. बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक भाष्कर प्रियदर्शी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक सहरसा द्वारा लापता 15 बालकों की सूची दी गयी. इसे संलग्न कर राज्य के सभी सहायक निदेशक, सभी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, बाल गृह बालक के अधीक्षक को पत्र लिखा गया. इसके बाद भगवान दास के बारे में अपना घर पटना से जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि इसके लापता को लेकर सदर थाना में कांड संख्या एक जून 2014 को कांड संख्या 360 दर्ज किया गया था.
परिजन व बालक ने किया पहचानने से इंकार : जानकारी मिलने के बाद अपना घर पटना से भगवान दास का फोटो मंगवा कर उसके परिजनों को दिखाया गया तो उनलोगों ने पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद भी वह हार नहीं माने और यहां से परिजनों का फोटो लेकर पटना भेज भगवान दास से पहचान कराने का प्रयास करने को कहा गया, लेकिन वहां भी उसने किसी को पहचानने से इनकार कर दिया. लेकिन अपना घर के संचालक ने संभावना जताते कहा कि शायद वह डर से पहचानने से इनकार कर रहा है. उसके बाद परिजनों को पटना भेजा गया, तो आमने-सामने होने पर भगवान ने अपनी मां को पहचान लिया. उसके बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया.
15 लापता का नहीं है कोई पता
बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक भाष्कर प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 बालकों की सॅची दी गयी है, जिसका कोई अता पता नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान दास से पहले भी एक बालक को समस्तीपुर गृह से बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि एसपी द्वारा सौंपी गयी
सूची के अनुसार सदर थाना कांड संख्या 134/13 के मुरली नवहट्टा निवासी मिथिलेश यादव, सदर कांड संख्या 1064/16 के अभिषेक कुमार, कांड संख्या 08/17 के मसौढ़ी पटना निवासी अजित कुमार, कांड संख्या 211/17 के गुमेदान बख्तियारपुर निवासी गौरव कुमार, कांड संख्या 500/17 के सहरसा बस्ती निवासी मो अबु नसर, कांड संख्या 521/17 के बलुआहा सौनवर्षा कचहरी निवासी दीपक कुमार, बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 311/13 के सकरा पहाड़पुर निवासी शिवराज कुमार, कांड संख्या 326/14 के बेलवाड़ा निवासी विक्रम कुमार, कांड संख्या 332/16 के समस्तीपुर निवासी मोजाहिद अख्तर, सौरबाजार थाना कांड संख्या 513/13 के सिलेट सौरबाजार निवासी दीपक चौधरी, सौरबाजार थाना कांड संख्या 146/17 के हनुमान नगर सौरबाजार निवासी सत्यम कुमार,
सोनवर्षा राज थाना कांड संख्या 146/16 के फतेहपुर निवासी कलुआ, बनगांव थाना कांड संख्या 35/17 के पूर्वी टोला निवासी साक्षी कुमारी, महिषी थाना कांड संख्या 90/17 के थनवार निवासी विकास कुमार लापता है. जिसका खोजबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि लापता होने या मिलने पर थाना में मामला दर्ज कराने के बाद खोया पाया पोर्टल में व जिले के बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति को अवश्य सूचित करें, ताकि मिलने पर अभिभावक को सुपुर्द किया जा सके.