सहरसा : ए ग्रेड में शामिल सहरसा स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर विभाग द्वारा कई कार्य योजनाओं को मूर्त रुप देने की तैयारी की जा रही है. गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम राजेश कुमार पांडेय, डीएन थ्री संजय कुमार सहित मंडल के अन्य अधिकारियों ने सहरसा स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. एडीआरएम श्री पांडेय ने रनिंग रूम का निरीक्षक करने के बाद स्टेशन परिसर सहित बुकिंग काउंटर व रिजर्वेशन काउंटर का भी जायजा लिया.
अपने दौरा को लेकर पुछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ए ग्रेड में शामिल सहरसा स्टेशन के भविष्य को देखते हुए स्टेशन के सौंदर्यीकरण व यात्रि सुविधा को ध्यान मे रख विभाग कार्य योजना की तैयारी में लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या एक की ओर आने वाली मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण व रिमॉडलिंग की योजना शामिल है.
जिसके तहत मुख्य द्वार स्टेशन के सड़क का चौड़ीकरण व एक सुंदर पार्क के निर्माण की योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल है. कहा कि यह सब काम को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. सहरसा स्टेशन पर चल रहे नए प्लेटफॉर्म के निर्माण के साथ सहरसा से गढ़बरूआरी के बीच चल रहे आमान परिवर्तन कार्य को भी मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा.