व्हील चेयर को नियत जगह पर रखने व कुली को हमेशा लाचार व बीमार लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश
Advertisement
लाचार को मिलने लगा व्हील चेयर
व्हील चेयर को नियत जगह पर रखने व कुली को हमेशा लाचार व बीमार लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश सहरसा : बीमार के लिए व्हील चेयर नहीं, कहते हैं ए ग्रेड स्टेशन… शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया है. स्टेशन अधीक्षक सहित वरीय अधिकारियों […]
सहरसा : बीमार के लिए व्हील चेयर नहीं, कहते हैं ए ग्रेड स्टेशन… शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया है. स्टेशन अधीक्षक सहित वरीय अधिकारियों ने मामले को जनहित से जुड़ा बताते व्हील चेयर को नियत जगह पर रखने व कुली को हमेशा लाचार व बीमार लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है.
मालूम हो कि बीमार व लाचार अवस्था में सहरसा स्टेशन से कहीं यात्रा करने की प्लानिंग करने पर स्ट्रेचर व व्हील चेयर के अभाव में लोगों को मरीज को प्लेटफॉर्म पर ले जाने में काफी परेशानी होती थी. लोगों को यह भी पता नहीं था कि सहरसा स्टेशन पर इस प्रकार की सुविधा है या नहीं, इसकी जानकारी भी आम लोगों तक नहीं पहुंच रही थी.
लाचार यात्रियों को कंधे पर लाद कर ट्रेन की बोगी तक पहुंचाने की मजबूरी बनी हुई थी. मारूफगंज निवासी आशीर्वाद झा ने वापसी के दौरान अपने बीमार पिता के लिए व्हील चेयर की मांग की तो उन्हें तुरंत सुविधा मिली. जिसके बाद उन्होंने प्रभात खबर को धन्यवाद देते कहा कि यह जनहित के लिए बहुत जरूरी था. मालूम हो कि बीते बुधवार की रात जनहित एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए उन्होंने अपने बीमार पिता के लिए व्हील चेयर की खोज की, तो उन्हें यह सुविधा नहीं मिली थी. लोगों ने रेलवे के अधिकारियों से देश के बड़े-बड़े स्टेशन पर लाचार यात्रियों को बोगी तक पहुंचाने के लिए इको फ्रेंडली रिक्शा की व्यवस्था सहरसा जंकशन पर भी करने की मांग की है.
रैंप व स्केलेटर की है जरूरत
व्हील चेयर या स्ट्रेचर पर बीमार, लाचार व शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर ले जाने के लिए रैंप की भी व्यवस्था आवश्यक है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर लगेज के साथ सीढ़ी चढ़ने में होने वाली परेशानी व लाचार लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए रेल मंडल द्वारा स्केलेटर लगाये जाने की घोषणा की गयी थी. इसके नहीं होने से मजबूरी में लोगों को सीढ़ियों का ही सहारा लेना पड़ रहा है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी होती है. खासकर जब तीन अन्य प्लेटफॉर्म का निर्माण हो जाने के बाद यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. वहीं रैंप व स्केलेटर लग जाने से यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement