14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल मैदान में मुख्य कार्यक्रम

योग दिवस. पुरखों की विरासत व भारतीयता का उत्सव है योग पटेल मैदान सहित सभी 10 प्रखंड मुख्यालयों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. सहरसा : पतंजलि भारत स्वाभिमान की ओर से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान […]

योग दिवस. पुरखों की विरासत व भारतीयता का उत्सव है योग

पटेल मैदान सहित सभी 10 प्रखंड मुख्यालयों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है.
सहरसा : पतंजलि भारत स्वाभिमान की ओर से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान सहित सभी दस प्रखंड मुख्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार को कोसी चौक स्थित पतंजलि समिति के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते मंडल प्रभारी चंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि योग को घर-घर पहुंचाने के लक्ष्य में सहरसा लगातार कामयाब हो रहा है.
तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ 50 हजार लोग एक साथ योग करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 212 केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं. हरिद्वार के शर्त के अनुसार बिहार का पहला आचार्य कुलम सहरसा में स्थापित होने की ओर अग्रसर है. इसके लिए जमीन भी उपलब्ध करा ली गई है. आचार्य कुलम में स्वास्थ्य व शिक्षा की उन्नयन के लिए काम होंगे. गोशाला, जैविक खेती, कीटनाशक दवा बनाए जाएंगे.
योग के मानचित्र पर सहरसा ए ग्रेड में: युवा प्रभारी धर्मेंद्र ने कहा कि योग हमारे पुरखों की विरासत व भारतीयता का प्रतीक है. सुखी परिवार व सुखी समाज का निर्माण योग से ही संभव है. योग पूर्ण विज्ञान है. यह किसी लिंग, जाति, संप्रदाय में आबद्ध नहीं है. डॉ केडी ठाकुर ने कहा कि बेहतर कार्यक्रम के कारण सहरसा भारत के मानचित्र पर ए ग्रेड में शामिल है. राज्य महिला प्रभारी डॉ वीणा ने कहा कि अब महिलाएं भी घर के बाहर व घर में योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर रही हैं. किसान प्रभारी बिनोद सिंह ने कहा कि यूएनओ की मान्यता के बाद योग अंतरराष्ट्रीय पटल पर छाया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई.
महिला प्रभारी रीभा सिंह ने कहा कि शरीर व मस्तिष्क पर योग का सकारात्मक असर होता है. योग वैज्ञानिक पद्धति है जो सूर्य के किरण की तरह बच्चों से बड़ों को रौशन करता है. अनुमंडल प्रभारी शिवनारायण यादव ने कहा कि योग से ही आतंकवाद व उग्रवाद पर काबू पाया जा सकता है. योग दिवस को सफल बनाने के लिए प्रो लीना सिंह, रौशन कुमार शर्मा, उमाशंकर गुप्ता, कमलेश वर्मा, लक्ष्मी मेहता, ललन कुमार व अन्य ने भी अपने विचार रखे.
सत्तरकटैया प्रतिनिधि के अनुसार, विश्व योग दिवस 21 जून को प्रखंड क्षेत्र में जोर शोर से मनाने की तैयारी चल रही है. पतंजलि योग समिति के प्रखंड प्रभारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि मवेशी हाट खादीपुर मैदान में विश्व योग दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग योग करने पहुचेंगे. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गयी.
इसमें विष्णुदेव यादव, विपिन कुमार, विजय कुमार, विरेंद्र यादव, अरुण यादव, प्रभास कुमार, दिगंबर यादव, अलेंद्र यादव, राजू गुप्ता, राजेन्द्र यादव, शंभू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें