17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाग गया था युवक

साढ़ू के यहां पत्नी से हुआ था झगड़ा, पूर्णिया भागा था युवक युवक की मां बेटे के लापता होने का दे रही थी आवेदन मत्स्यगंधा में मिले शव की शिनाख्त को भी बुलाया गया पैसे नहीं रहने की वजह से एक पखवारे तक घर नहीं पहुंच पाया युवक बनमा : सोनवषा प्रखंड के देहद पंचायत […]

साढ़ू के यहां पत्नी से हुआ था झगड़ा, पूर्णिया भागा था युवक

युवक की मां बेटे के लापता होने का दे रही थी आवेदन
मत्स्यगंधा में मिले शव की शिनाख्त को भी बुलाया गया
पैसे नहीं रहने की वजह से एक पखवारे तक घर नहीं पहुंच पाया युवक
बनमा : सोनवषा प्रखंड के देहद पंचायत के मोहनपुर गांव से लापता युवक मुकेश साह ने बताया कि मैं अपने साढू के घर सिमरी बख्तियारपुर के भटपुरा गांव कंपनी साह के यहां गया था. अपनी पत्नी के साथ साढू की पुत्री की शादी में. जहां पत्नी से ही बकझक हो गयी और गुस्से में मैं भाग गया. भागते हुए पूर्णिया जिला के बनमनखी स्टेशन पहुंचा. जहां स्टेशन पर मेरी जेब कट गयी. जेब मे पड़े करीब दस हजार रुपये थे. पैसा नहीं रहने के कारण वहीं एक होटल मे तीन दिन रहकर कुछ पैसा कमाया,
तो मैं अपने ननिहाल दैतर गांव पहुंचा. जहां मामा मामी ने दस दिन रखा. फिर सोचते समझते अपने ससुराल कुशमीह मंगलवार की सुबह पहुंचा तो ससुराल वालों से ही पता चला कि मेरे घर पर इस तरह की संशय है. क्योकि ससुर मालिक साह को भी पुलिस के द्वारा इस लंबे समय के बीच ओपी पुलिस ने फोन कर सहरसा के मतस्यगंधा में मिले शव की शिनाख्त करने की सूचना दी थी. इस पर ससुराल वाले एवं युवक के गांव वाले परिजन शव के शिनाख्त में सहरसा गये थे. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी थी. लंबी कहानी के बाद परिजन हिंदू घर्म के अनुसार श्राद्धकर्म की तैयारी में जुट गये. लापता युवक की मां मसोमात मायावती देवी पुत्र के लापता होने का आवेदन लेकर दर-दर भटकती रही. लेकिन पुलिस ने जरा भी दिलचस्पी नहीं ली. कभी सिमरी बख्तियारपुर तो कभी सदर का मामला बता कर टाल मटोल करते रहे. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. हालांकि मामले को जानते हुए शव की पहचान करने की सूचना परिजन को दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें