22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पासपोर्ट भेजो..’ सचिन तेंदुलकर ने बिहार के अपने फैन को किया फोन, जानें कौन से 2 देश जाएंगे सुधीर..

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी अपने फैन सुधीर कुमार को फोन किया और पासपोर्ट मांगा है. सुधीर जून में टेस्ट मैच देखने इंग्लैंड जायेंगे. सचिन के जन्मदिन 24 अप्रैल से पहले सुधीर मुंबई जायेंगे.

Cricket News: इंग्लैंड में सात से 12 जून तक होने वाले टेस्ट मैच में सुधीर (Sachin Fan Sudhir) के जाने की व्यवस्था मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर करेंगे. सचिन ने सुधीर को फोन कर कहा था कि वे अपना पासपोर्ट पहुंचा दें. इस बार 24 अप्रैल को वे मुंबई से बाहर रहेंगे, इस कारण अपना जन्मदिन नहीं मना पायेंगे.

सचिन को सौंपेंगे पासपोर्ट

दो दिन पूर्व मुजफ्फरपुर पहुंचे सचिन के फैन सुधीर ने बताया कि वे सचिन के जन्मदिन से पहले मुंबई जाकर उनको अपना पासपोर्ट सौंप देंगे. इसके बाद भारत का वेस्टइंडीज से सीरीज हुआ, तो वे इंग्लैंड से ही वेस्टइंडीज चले जायेंगे. सुधीर ने बताया कि हर साल वे सचिन के जन्मदिन पर मुंबई जाते थे, लेकिन इस बार उनके भगवान सचिन का जन्मदिन नहीं मनेगा, इस बात का दुख है.

Also Read: बिहार के इस ट्रेन में यात्रियों के बीच था कोरोना पॉजिटिव टीटीई! बाहर से आया एक युवक भी मिला संक्रमित..
2003 में साइकिल से सचिन से मिलने पहुंचे थे सुधीर

सचिन को भगवान मानने वाले सुधीर 2003 में मुजफ्फरपुर से साइकिल से मुंबई पहुंचे थे. वहां एक नवंबर को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच था. वे किसी तरह सचिन से मिलने की जुगत लगाने लगे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. सुधीर को पता चला कि उसी रात सचिन ट्राइडेंट होटल के एक इवेंट में आने वाले हैं. वे होटल के बाहर थे. जब सचिन आये, तो वे सिक्योरिटी से आगे निकलते हुए सचिन के पास पहुंचे और उनके पैर छूए. सचिन ने उन्हें अपने घर बुलाया. इसके बाद मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया.

सचिन व क्रिकेट के सिवा मेरा कोई नहीं

आज एडिलेड से लेकर मेलबर्न और पर्थ से लेकर ऑकलैंड तक अपने शरीर पर तिरंगा पेंट किये एक शख्स को पूरी दुनिया में जाना जाता है. सचिन को भगवान मानने और इंडिया का क्रिकेट मैच देखने के जुनून में सुधीर ने शादी नहीं की है. उनका कहना है कि सचिन और क्रिकेट के सिवा वे कुछ सोच ही नहीं सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें