Advertisement
पिता-पुत्र ने मारपीट कर व्यवसायी के रुपये छीने
कोचस. सोमवार के दिन समय दो बजे के आसपास नप क्षेत्र स्थित दिनारा रोड में घुम दाल विक्रेता व्यवसायी से रंगदारी नहीं देने पर एक पिता व पुत्र ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसे घायलावस्था में बाजारवासियों ने स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां होश में आने के […]
कोचस. सोमवार के दिन समय दो बजे के आसपास नप क्षेत्र स्थित दिनारा रोड में घुम दाल विक्रेता व्यवसायी से रंगदारी नहीं देने पर एक पिता व पुत्र ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसे घायलावस्था में बाजारवासियों ने स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां होश में आने के बाद घायल युवक ने अपना परिचय नोखा थाना के मुजराढ़ निवासी विकास कुमार सिंह पिता अनिल सिंह के रूप में परिचय दिया.
पुलिस को दिये बयान में बताया कि एनएच 30 किनारे ऑटो दाल रख घुम-घुमकर बिक्री करने का काम अपने सहयोगी सह चालक बब्लू सिंह पिता केशनाथ सिंह जमुराढ़ निवासी के साथ दाल बिक्री कर रहा था, तभी मनीष कुमार पिता अशोक सिंह वहां पहुंचा व सड़क किनारे का जमीन अपना बता पैसे की मांग की. नहीं देने पर बब्लू के साथ भीड़ गया आॅटो का शीशा तोड़ दिया. मारपीट की घटना को देख मैं बचाने गया, तो पिता भी डंडा लेकर आ गये और बब्लू को छोड़कर मेरे साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस विषय में स्थानीय थाने में रंगदारी नहीं देने पर पिता पुत्र द्वारा मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुअनि सुरेंद्र कुमार पांडेय ने फर्द बयान इस मामले में दर्ज की हैं. जहां मामले की जांच कर कारवाई करने कई बात कहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement