Advertisement
इनलेट नहर के किनारे से हटेगी अवैध बस्ती!
सासाराम नगर : मकबरा तालाब के इनलेट नहर के किनारे अवैध तरीके से बसी बस्ती को हटाया जायेगा. गौरतलब है कि नहर किनारे काफी संख्या में लोग गलत तरीके से झोंपड़ी डाल कर बस्ती बना लिये हैं. इनके घरों का कचड़ा व नालियों का पानी इनलेट नहर में जाता है. इससे उतनी दूरी तक नहर […]
सासाराम नगर : मकबरा तालाब के इनलेट नहर के किनारे अवैध तरीके से बसी बस्ती को हटाया जायेगा. गौरतलब है कि नहर किनारे काफी संख्या में लोग गलत तरीके से झोंपड़ी डाल कर बस्ती बना लिये हैं. इनके घरों का कचड़ा व नालियों का पानी इनलेट नहर में जाता है. इससे उतनी दूरी तक नहर कचरा से पट गया है.
गंदगी के कारण नहर में झाड़ी उग गयी है. एसडीओ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि नहर कि सफाई होनेवाली है. इसे लेकर अधिकारियों की टीम इनलेट व आउटलेट नहर का निरीक्षण बुधवार को किया था. मकबरा तालाब से लेकर जगजीवन कैनाल तक नहर के किनारे लोग किसी न किसी तरीके से अतिक्रमण कर लिये हैं. यह गंभीर मामला है. जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जायेगी. पुरातत्व विभाग के अधिकारी इनलेट नहर कि गंदगी व अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज कराये हैं. खास कर नहर किनारे बसे अवैध बस्ती को लेकर कई बार बैठक में सवाल उठाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement