डेहरी : शहर में विकास कार्यों के क्रियान्वयन मे भारी पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर से चल रही योजनाओं की जांच करने की डीएम से मांग की है. जदयू के जिला संगठन प्रभारी बसंत राय, डेहरी विकास मोर्चा के सचिव दानिश खान, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार आदि ने डीएम से आग्रह किया है कि डेहरी व डालमियानगर में विभिन्न संवेदकों द्वारा कई विकास योजनाओं को कराया जा रहा है.
मुख्य नाला पीसीसी आदि निर्माण में लगे कई ठेकेदारों द्वारा प्राक्ल्लन की धज्जियां उड़ाते हुए काफी घटिया स्तर का काम कराया जा रहा है. सब से बूरा स्थिति दूध की योजनाओं की बतायी जाती है. उक्त लोगों ने डीएम से आग्रह किया है कि अगर आप स्वयं कुछ योजनाओं की जांच करेंगे तो सच्चाई स्वतः सामने आ जायेगी.