सासाराम रोहतास : दो हजार के नये नोट पर भाषण मोदी का भाषण सुनाई नहीं पर दिखाई पड़ रहा है. शहर से गांव तक में इंड्रायड मोबाइल वाले इसे आसानी से देख रहे हैं. नोट बंदी को लेकर नमों ने भाषण दिया था. उस का झलक दिखाई पड़ रहा है. लोग बेसबरी से दो हजार के नोट खोज रहे हैं. बाजार में तेजी से इस बात की चर्चा हो रही है कि नये नोट में मोदी नोट बंदी के असर पर व्यापक भाषण दे रहे है. आप भी दो हजार के नये नोट पर मोदी का नोटबंदी का भाषण सुन सकते हैं.
इसके लिए आप को गूगल प्लेस्टोर में जा कर मोदी की नोट ऐपलिकेशन डाउन लोड करना होगा. इस एप पर दो हजार का नोट स्केन करने पर मोदी का भाषण चलने लग रहा है. जिसमें वे नये नोटों के चलन के बाबत लोगों को संदेश देते नजर आ रहे हैं. इस एप को लोग उत्साहपूर्वक डाउनलोड कर रहे हैं. लोगों में यह भी चर्चा हो रही है कि जिस नोट में मोदी भाषण नहीं दे रहे हैं वह असली नहीं है. गौरतलब है कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री ने पांच सौ और 10 हजार के नोट को अवैध करार दे दिया था और पांच सौ और दो हजार के नयी करेंसी शुरू करने की घोषणा की थी.