27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से 60 हजार अभ्यर्थी

तैयारी. सूअरा हवाई अड्डा मैदान में दिल्ली पुलिस की बहाली सूअरा के अलावा मुजफ्फरपुर में होगी शारीरिक जांच डेहरी कार्यालय : दिल्ली पुलिस में बहाली के लिए पूर देश में करीब सात लाख युवाओं ने आवेदन किया है, इसमें बिहार से भी करीब 60 हजार युवाओं ने आवेदन किया है़ बहाली की प्रक्रिया पूरी करने […]

तैयारी. सूअरा हवाई अड्डा मैदान में दिल्ली पुलिस की बहाली

सूअरा के अलावा मुजफ्फरपुर में होगी शारीरिक जांच
डेहरी कार्यालय : दिल्ली पुलिस में बहाली के लिए पूर देश में करीब सात लाख युवाओं ने आवेदन किया है, इसमें बिहार से भी करीब 60 हजार युवाओं ने आवेदन किया है़ बहाली की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस ने डीएम से सूअरा हवाइ अड्डा की जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था़ यह जगह रोहतास उद्योग समूह की होने के कारण डीएम ने दिल्ली पुलिस के अनुरोध को हाइ कोर्ट में रखा़ हाइकोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए 20 नवंबर से 25 दिसंबर तक सूअरा हवाई अड्डा मैदान का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस द्वारा बहाली प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जिला पदाधिकारी से बड़े मैदान की मांग की गयी थी. डीएम अनिमेष कुमार पराशर द्वारा सुअरा हवाई अड्डा मैदान जो रोहतास उद्योग समूह की संपत्ति है व अभी समाप्त में है. के प्रभारी उच्च न्यायालय से उक्त तिथि तक मैदान को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जिस पर हाइकोर्ट ने उन्हें उक्त मैदान एलॉट करने का आदेश दिया है. एसपी एमएस ढिल्लो ने बताया कि बहाली प्रक्रिया में जो कुछ भी सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा आग्रह किया जायेगा उसे उपलब्ध कराया जायेगा. यहां बहाली प्रक्रिया शुरू से जहां उक्त मैदान का कायाकल्प होगा,
वहीं बहाली के लिए फाॅर्म भरने वाले लोगों को दिल्ली की जगह डेहरी में ही भाग लेने से आर्थिक सहित अन्य समस्याओं से निजात मिलेगा.
हाइकोर्ट ने बहाली के लिए मुहैया करायी जमीन
मुजफ्फरपुर में भी होगी बहाली
जानकारी के अनुसार, उक्त बहाली के लिए पूरे देश में करीब सात लाख युवाओं ने फाॅर्म भरा है. इसमें बिहार से फाॅर्म भरनेवालों की संख्या करीब 60 हजार है. बिहार के युवाओं की बहाली प्रक्रिया में दिल्ली नहीं जाना पड़े व उनकी बहाली की प्रक्रिया को राज्य के अंदर ही पूरा करा लिया जाए जिस से उन्हें परेशानी न हो इस उद्देश्य से राज्य के दो स्थानों पर बहाली की प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने गंगा के उत्तरी हिस्से में मुजफ्फरपुर व दक्षिणी हिस्से में रोहतास के सूअरा हवाई अड्डा मैदान का चयन किया है.
मुजफ्फरपुर में भी होगी बहाली
जानकारी के अनुसार, उक्त बहाली के लिए पूरे देश में करीब सात लाख युवाओं ने फाॅर्म भरा है. इसमें बिहार से फाॅर्म भरनेवालों की संख्या करीब 60 हजार है. बिहार के युवाओं की बहाली प्रक्रिया में दिल्ली नहीं जाना पड़े व उनकी बहाली की प्रक्रिया को राज्य के अंदर ही पूरा करा लिया जाए जिस से उन्हें परेशानी न हो इस उद्देश्य से राज्य के दो स्थानों पर बहाली की प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने गंगा के उत्तरी हिस्से में मुजफ्फरपुर व दक्षिणी हिस्से में रोहतास के सूअरा हवाई अड्डा मैदान का चयन किया है.
बोले प्रशासक
रोहतास उद्योग समूह के प्रशासक ए आर वर्मा कहते हैं कि डीएम द्वारा दिये गये आग्रह पत्र पर उच्च न्यायालय ने उक्त मैदान को निर्धारित तिथि के लिए एलॉट कर दिया है.
आस-पास के लोगों में खुशी
सुअरा हवाई अड्डा मैदान को करीब एक माह के लिए दिल्ली पुलिस में बहाली प्रक्रिया के लिए उपयोग में दिये जाने से आस-पास के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. चकिया के युवा समाजसेवी नन्हकू यादव कहते हैं कि इस बहाली प्रक्रिया के लिए हवाई अड्डा मैदान के चयन से देश के मानचित्र पर इस इलाके का नाम अंकित हो गया है. हमारे पास इतना बड़ा व अच्छा मैदान है. इस बात के राष्ट्रीय स्तर पर जाने से इस प्रकार के कई और कार्यक्रम यहां आयोजित करने का हमें सुअवसर मिलेगा.
कोल परिवहन संघ के उपाध्यक्ष अजय सिंह कहते हैं कि उक्त बहाली प्रक्रिया को देख इस इलाके के युवाओं को अपने आनेवाले दिनों मे इस तरह की प्रक्रिया को फेस करने में काफी मदद मिलेगी. सुअरा निवासी किसान नेता महेंद्र सिंह कहते हैं कि वर्षों से विरान पड़े हवाई अड्डे में एक बार फिर रौनक लोट आयेगी. भले ही कुछ ही दिनों के लिए सही इससे मैंदान का भी कायाकल्प हो जायेगा. कोलडिपो सखरा निवासी शिलू सिंह कहते हैं कि दक्षिण बिहार में सूअरा हवाई अड्डा का इस प्रक्रिया के लिए चयन होना रोहतास जिले के निवासियों के लिए गौरव की बात है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें