Advertisement
दहेज के लिए गर्भवती महिला की पीट-पीट कर की हत्या!
सासाराम (नगर). बिहार के सासाराम में गर्भवती महिला को पति व ससुरालवालों ने मिल कर लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दिये. घटना रविवार रात की है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मृतका के मायकेवालों को घटना की सूचना दें शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम […]
सासाराम (नगर). बिहार के सासाराम में गर्भवती महिला को पति व ससुरालवालों ने मिल कर लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दिये. घटना रविवार रात की है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मृतका के मायकेवालों को घटना की सूचना दें शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले आयी है. जानकारी के अनुसार, नटवार थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी अंगद चौधरी पत्नी धनेज देवी (35) को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दिये. इसमें ससुराल पक्ष के सभी लोग शामिल थे. मृतका के पिता संझौली थाना क्षेत्र के सियरूआ निवासी गर्जन चौधरी ने बताया कि मेरी बेटी को इन लोगों ने दहेज के लिए बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला. तीन वर्ष पहले भी इन लोगों ने बेटी को बुरी तरह मारा था. इस मामले में थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी़ मेरी बेटी गर्भवती थी.
इस को चार लड़की पूजा, सोनी, मोनी व रेखा है. इस की मौत के बाद इन बच्चियों का क्या होगा. इन दरिंदे ने जो कहा था कर दिखाया. जब से इस घर में मेरी बेटी आयी है. इन लोगों ने छोटी-छोटी बातों को ले कर मारपीट करते रहते थे. शादी में सामर्थ्य से बढ़ कर दहेज दिया था. मेरी पांच लड़की है. मैं उनके शादी के बारे में सोंचू कि इन लोगों की मांग पूरी करता रहूं. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं. मृतका के पिता के बयान पर पति अंगद चौधरी ससुर शंकर चौधरी, सास चुनमुना देवी, भसूर नारद चौधरी व गोतिनी मीरा देवी के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement