सासाराम ऑफिस : आर्थिक हल, युवाओं को बल को लेकर रविवार को नव निर्मित जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का उद्घाटन मोकर में हुआ. इसका उद्घाटन डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने किया. उन्होंने कहा कि हर युवाओं को बल यह एक वाक्य ही नहीं एक निश्चय भी है. यदि युवाओं का विकास होता है, तो जिले का व सूबे का विकास होगा.
आज कल बेराेजगार युवक आर्थिक तंगी के कारण गलत कार्यों के तरफ चले जाते हैं. ऐसे लोगों को इन योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा और वह एक समाज के अच्छे नागरिक बन सकेंगे. जो युवा अहर्ता रखते हैं, उन्हें संपूर्ण सुविधा दें यही हमारी प्राथमिकता है. हम सफल होंगे इसे अमली जामा पहनाने में. उन्होंने कहा कि इस में तीन योजनाएं हैं. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंटस क्रेडिट कार्ड योजना व कुशल युवा कार्यक्रम.
इसके लिए अहर्ता रखनेवाले छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. मौके पर डीडीसी हाशिम खां, एडीएम ओम प्रकाश पाल, डीटीओ जय कुमार द्विवेदी, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, योजना पदाधिकारी सुजय कुमार, डीएमडब्ल्यू सत्येंद्र त्रिपाठी, एसडीएम अमरेंद्र कुमार, ओएसडी ज्ञानेंद्र कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी जेपी सिंह, अगरेर थानाध्यक्ष कुमार गौरव, प्रबंधक बनानी नंदा, सहायक प्रबंधक योजना मोहम्मद जफर इकबाल, अरविंद कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.