29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्‍लॉट एक, दावेदार अनेक

विवाद से ठप हुआ पीसीसी निर्माण कार्य कोचस : नगर पंचायत के सूर्यमंदिर लिंक पथ से निर्माणाधीन माडल हाइस्कूल होते हुए विजय सिंह के मकान तक वार्ड छह में डूडा द्वारा आठ सौ फीट लंबा पीसीसी ढलाई करना है. संवेदक ने चयनित स्थल पर मिट्टी फिलिंग का कार्य करने के बाद जब ढलाई का काम […]

विवाद से ठप हुआ पीसीसी निर्माण कार्य
कोचस : नगर पंचायत के सूर्यमंदिर लिंक पथ से निर्माणाधीन माडल हाइस्कूल होते हुए विजय सिंह के मकान तक वार्ड छह में डूडा द्वारा आठ सौ फीट लंबा पीसीसी ढलाई करना है. संवेदक ने चयनित स्थल पर मिट्टी फिलिंग का कार्य करने के बाद जब ढलाई का काम शुरू होना था, तो एक ही जमीन के तीन दावेदार निकल आये और कार्य में बाधा डाल दिया.
इसमें एक तरफ कोचस हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव राम कहते हैं कि हाइस्कूल का जमीन खाता संख्या 752 प्लाॅट संख्या 1897 व 1901 में स्कूल भवन व 1902 में खेलकूद मैदान व 1904 में बोर्डिंग है. वहीं, 1903 में ब्रह्म स्थान है, परंतु सड़क का निर्माण प्लाॅट 1902 में हो रहा है, जो हाइस्कूल की जमीन है. यहां लेबोरेटरी बनाने के लिए 10 लाख रुपये आवंटित हुआ है.
इसके लिए जमीन चाहिए और जमीन में सड़क का निर्माण होगा, तो मैं जमीन कहां से लाऊंगा. इसकी शिकायत कोचस सीओ व नगर पंचायत के इओ से की गयी है. रामजी ब्रह्म परिवार के जन यमुना दुबे, वीरेंद्र दूबे, झुना दूबे, संतोष दुबे, मंटू दुबे का कहना है. प्लाॅट 1903 में चार डिसमिल जमीन सर्वे में खाता खुला है. जिस पर ब्रह्म स्थान है.
अगर इस जमीन पर सड़क बन जायेगा तो ब्रह्मस्थान की जमीन खत्म हो जायेगी. नगर पंचायत के इओ शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि सरकारी योजनाओं का कार्यान्यवन सरकारी भूमि में होता हैं. अगर किसी का निजी जमीन है, तो उससे अनापत्ति प्रमाणपत्र के बाद ही कार्य होगा.
जमीन कैसा है इसकी जानकारी अंचलाधिकारी देंगे. क्योकि, भूमि संबंधित जवाबदेही उनकी है. सीओ संतोष कुमार ने बताया कि हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा जमीन में बिना पूछे निर्माण कार्य करने की शिकायत की गयी है. भू पैमाईश करने के लिए अमीन की मांग की गयी है. पैमाईश के बाद ही निर्णय हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें