21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगार युवकों से कराते हैं चोरी

– चोरी का सामान खपाया जाता है कबाड़ी दुकान में – आजसू ने दी आंदोलन की चेतावनी घाटोटांड़ : केदला चोपड़ा मोड़ की कबाड़ी दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर आसपास के ग्रामीणों ने अभियान शुरू किया है. ग्रामीणों ने क्षेत्र में लोहा, तांबा, पाइप व केबल चोरी के लिए कबाड़ी दुकान को […]

– चोरी का सामान खपाया जाता है कबाड़ी दुकान में

– आजसू ने दी आंदोलन की चेतावनी

घाटोटांड़ : केदला चोपड़ा मोड़ की कबाड़ी दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर आसपास के ग्रामीणों ने अभियान शुरू किया है. ग्रामीणों ने क्षेत्र में लोहा, तांबा, पाइप व केबल चोरी के लिए कबाड़ी दुकान को जिम्मेवार ठहराते हुए प्रशासन से इसे बंद कराने की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि जब से यहां कबाड़ी की दुकान खुली है, तब से सीसीएल की केदला, झारखंड, लक्ष्यो, परेज व केदला वाशरी, सीएचपी सहित टिस्को की वेस्ट बोकारो कोलियरी में लोहा, तांबा आदि के सामान के साथ-साथ केबल व कीमती सामान की चोरी में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

क्षेत्र के कुछ युवक अवैध कमाई के चक्कर में पड़ कर चोरी जैसे अपराध में शामिल होने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक, कबाड़ी दुकान के संचालक द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को साइकिल देकर चोरी के धंधे में लगाया गया है. समय -समय पर पकड़े जाने पर इसका खुलासा भी होते रहा है.

पढ़ने-लिखने वाले बच्चे भी पैसे के लिए चोरी करने लगे हैं. तब पुलिस को बंधक तक बनाया गया था : कबाड़ी दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा पहले भी दिखा था. केदला वाशरी से चोरी कर रोलर टपाने के दौरान तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी ने चोरों को रंगे हाथ पकड़ा था.

इस मामले में पुलिस ने चोरों को तथा इसके सरगना कबाड़ी दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय वाशरी के एक गार्ड बीजू महतो की ही पिटाई कर दी थी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने उक्त एएसआइ को वाशरी में बंधक बना दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को मौके पर आना पड़ा. ग्रामीणों के दबाव पर उक्त कबाड़ी दुकान में छापामारी की गयी.

इसमें भारी मात्र में चोरी का सामान बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कबाड़ी दुकान को बंद करा दिया गया. जब तक कबाड़ी दुकान बंद रही, तब तक कोलियरियों सहित क्षेत्र में चोरी की घटना में कमी देखी गयी. परंतु कुछ दिन बाद से पुन: कबाड़ी दुकान को खोल दिया गया. इसके बाद से चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें