23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

269 दंडाधिकारी व 12 गश्ती दल होंगे तैनात

सासाराम (सदर) : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 27 से 29 मार्च तक प्रशासन ने 269 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों समेत 12 गश्ती दल नियुक्त किये हैं. डीएम संदीप कुमार ने जिले के सभी चौक-चौराहों एवं धार्मिक स्थलों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया है. डीएम के निर्देश के आलोक […]

सासाराम (सदर) : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 27 से 29 मार्च तक प्रशासन ने 269 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों समेत 12 गश्ती दल नियुक्त किये हैं. डीएम संदीप कुमार ने जिले के सभी चौक-चौराहों एवं धार्मिक स्थलों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया है.
डीएम के निर्देश के आलोक में सासाराम शहर को चार जोन में बांट कर तीन शिफ्ट में गश्ती दल की व्यवस्था की गयी है. डीएम ने रामनवमी पर शराब व अन्य मादक पदार्थो की बिक्री पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया है. बिजली विभाग को बिजली सप्लाइ पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि दमकल व कर्मचारियों के साथ तैनात रहेंगे. सभी एसडीओ को विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गयी है. रामनवमी पर पूरी व्यवस्था देखने के लिए अपर समाहर्ता राधा किशोर झा (9473191222) व एसएसपी सुशांत कुमार सरोज (9473199301) को नियुक्त किया गया है.
नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, रामनवमी पर्व को लेकर स्थानीय थाने में सीओ चंद्र प्रकाश सिंह व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की एक बैठक हुई. इस दौरान उपस्थित लोगों से रामनवमी में शांति व सौहार्द बनाने रखने की अपील की गयी. इस मौके पर पिंटू कुमार व जिला पार्षद अनिल सिंह आदि मौजूद थे.संझौली प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड समेत सीमावर्ती क्षेत्रों में रामनवमी पूजा को लेकर महिलाएं घरों की सफाई में तत्पर दिख रही हैं. रामनवमी की रात में कलश रख कर मां शीतला की पूजा-अर्चना करती हैं. लोगों का मानना है कि रामनवमी का प्रमाण ग्रंथों व पुराणों में मिलता है. इस दिन हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा महावीरी झंडा व गाजे-बाजे के साथ शोभायात्र निकाली जाती है. रामनवमी पर दालपूड़ी व खीर का प्रसाद बना कर भोग लगाया जाता है. पूजा समितियों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मंदिरों की सफाई व सजाया जा रहा है.
बाजारों में बढ़ी रौनक : रामनवमी को लेकर पूजा सामग्री, कलश, नये वस्त्र की खूब खरीदारी हो रही है. महिलाएं पीतल के कलश अधिक खरीद रही हैं. पंडितों का मानना है कि मिट्टी से बने कलश की रामनवमी पूजा में विशेष महत्व माना जाता है.
बिक्रमगंज प्रतिनिध के अनुसार, भारतीय हिंदू नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्र की तैयारी जोरों पर है. बिक्रमगंज शहर में दुर्गा पूजा समिति, सासाराम रोड, के तत्वावधान में निकलने वाली इस शोभायात्र की तैयारी में समिति के लोग जोर-शोर से जुटे हैं. शोभायात्र को भव्य रूप देने के लिए पूरे शहर में पोस्टर, बैनर, होर्डिग्स, पताका लगाये गये हैं. तोरण द्वार भी बनाया गया है. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व शोभायात्र के संयोजक रामजी चौधरी ने बताया कि शहर में पहली बार निकलने वाली इस शोभायात्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है. इस संबंध में एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि शोभायात्र में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा दल का गठन किया गया है. शोभायात्र के दौरान दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.
जुलूस पर रहेगी कड़ी नजर
रामनवमी पर धूमधाम के साथ महावीरी झंडा जुलूस निकालने की परंपरा है. पूर्व में देखा गया है कि जुलूस मार्ग को लेकर आपसी विवाद हो जाता है. इस कारण सांप्रदायिक तनाव व शांति भंग होने का खतरा रहता है. किसी भी विवाद से निबटने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर रोशनी के समुचित प्रबंध किया जायेगा. नगर पर्षद को जुलूस गुजरने वाले मार्ग समेत पूरे शहर की साफ-सफाई कराने को कहा गया है. प्रशासन ने जुलूस के निर्धारित मार्ग में परिवर्तन पर रोक लगा दी गयी है. अगर जुलूस का मार्ग परिवर्तन करना है, तो उसके लिए डीएम या एसपी से अनुमति लेनी होगी.
गड़बड़ी फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने कहा है कि रामनवमी पर सभी एसडीओ अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नाजायज तरीके से मजमा या भीड़ लगानेवालों और पटाखे व घातक शस्त्रों को लेकर शांति भंग करनेवालों पर आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे. असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति का गठन कर रामनवमी पर विधि व्यवस्था व सांप्रदायिक सद्भाव बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिये गये हैं.
खुला जिला नियंत्रण कक्ष
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए प्रशासन ने समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष खोला है, जो 26 से 29 मार्च के अपराह्न् तक खुला रहेगा. इसका दूरभाष नंबर 06184-222229 है. इस नंबर पर किसी भी गड़बड़ी की सूचना दी जा सकती है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं, जो गड़बड़ी की सूचना कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel