सासाराम/बिक्रमगंज : चार दिन बाद शनिवार को आरा-सासाराम रेल मार्ग पर परिचालन शुरू किया गया. इससे रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि चार दिन पहले इस रेल खंड के गड़हनी स्टेशन के पास पानी के तेज बहाव में के कारण पटरी के नीचे से मिट्टी बह गयी थी. इसके कारण इस खंड पर यातायात रोक दिया गया था. रेलवे द्वारा दिन-रात एक कर किये गये कार्यों के बदौलत चौथे दिन ट्रैक को सही कर यातायात बहाल कर दिया गया. शनिवार से ट्रेनों के चलने की जानकारी अिधक लाेगों को नहीं होने के कारण सासाराम व बिक्रमगंज रेलवे स्टेशनों पर काफी कम यात्रियों ने सफर किया. बिक्रमगंज के रेल यात्री सुविधा समिति संघ के अध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए किये गये बेहतर प्रयास के लिए धन्यवाद दिया. इधर, बिक्रमगंज स्टेशन प्रबंधक शिवजी प्रसाद ने बताया कि शनिवार से शुरू परिचालन में सभी गाड़ियों का समय पर परिचालन हुआ. लेकिन, जानकारी के अभाव में काफी कम यात्रियों ने सफर किया.
BREAKING NEWS
चार दिन बाद आरा-सासाराम रेलखंड पर चलीं ट्रेनें
सासाराम/बिक्रमगंज : चार दिन बाद शनिवार को आरा-सासाराम रेल मार्ग पर परिचालन शुरू किया गया. इससे रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि चार दिन पहले इस रेल खंड के गड़हनी स्टेशन के पास पानी के तेज बहाव में के कारण पटरी के नीचे से मिट्टी बह गयी थी. इसके कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement