दावथ : प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को पूर्व सैनिकों ने प्रखंड व अंचल में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. जिसका मुख्य निशाना अंचल कार्यालय व सीएचसी रहा. सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सैनिक केदारनाथ सिंह ने की व संचालन रघुनाथ सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए रघुनाथ सिंह ने कहा कि प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है. स्थानीय सीओ कभी दफ्तर में नहीं बैठते हैं. बिक्रमगंज आवास से ही दलालों के माध्यम से पैसा ले कार्य किया जा रहा है.
सीओ के माध्यम से ठेकेदारों से काव नदी व ठोरा नदी से अवैध बालू खनन कराया जा रहा है. उसके बाद आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ससमय निर्गत करने सहित कई मांग को लेकर जम कर आलोचना किया गया. उसके बाद सीएचसी में व्यापक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्थानीय सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा विगत दो वर्षों से ओपीडी नहीं किया जा रहा है. वह बिक्रमगंज में बैठ निजी क्लिनिक चलाते हैं और सरकार का मुफ्त में एक लाख 80 हजार रुपये प्रतिमाह हजम कर रहे हैं. वही एएनएम द्वारा प्रसवकाल के लिए आयी गरीब महिलाओं से पांच सौ से एक हजार रुपये तक वसूला जाता है.
इसके बाद सेवानिवृत्त सैनिक विनोद सिंह, जयराम सिंह, श्रीराम सिंह, रामबचन भगत, संत कुमार, नंद बिहारी सिंह, राजेश कुमार, विजय विभूति आदि लोगों ने सभा के माध्यम से अधिकारियों के विरुद्ध जम कर हमला किया. अपनी 10 सूत्री मांग बीडीओ को सौंपा व हालात में सुधार लाने की चेतावनी दी. इस बाबत बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि पूर्व सैनिकों की मांगों को तत्काल देखा जायेगा. जो भी दोषी होगा जांच कर, वरीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा.