शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में होगा आयोजन
Advertisement
जिले की अपराजिताओं को प्रभात खबर करेगा सम्मानित
शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में होगा आयोजन महिलाओं को समाज में उत्कृष्ट काम करने का मिलेगा सम्मान सासाराम शहर : जिले की अपराजिताएं प्रभात खबर व गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रस्तुति में आयोजित हो रहे अपराजिता कार्यक्रम में गुरुवार को सम्मानित की जायेंगी. यह वह अपराजिताएं हैं जिन्होंने अपने बुते कम […]
महिलाओं को समाज में उत्कृष्ट काम करने का मिलेगा सम्मान
सासाराम शहर : जिले की अपराजिताएं प्रभात खबर व गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रस्तुति में आयोजित हो रहे अपराजिता कार्यक्रम में गुरुवार को सम्मानित की जायेंगी. यह वह अपराजिताएं हैं जिन्होंने अपने बुते कम संसाधन में समाज को बदलने की कोशिश की है.
इसमें कोई दिव्यांग खिलाड़ी हैं, तो कोई कृषि के क्षेत्र में राष्ट्रपति से कर्मण पुरस्कार प्राप्त कर चुकी किसान भी हैं. कुछ ऐसी भी हैं जो दिव्यांग होते हुए खेल में तीन-तीन गोल्ड मेडल प्राप्त की हैं, तो कुछ ऐसी हैं जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा, दशा व समाज में स्थान दिलाने के लिए खुद को होम कर रही हैं. इन अपराजिताओं के हौसले के सम्मानित होने के आप जिलेवासी साक्षी होंगे.
गूंजेगी मोहम्मद अजीज की आवाज
न्यू स्टेडियम फजलगंज में गुरुवार को अपराजिताओं के सम्मान के बाद उनकी शान में प्रभात खबर और गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार सासाराम के तत्वावधान में प्रस्तुत कार्यक्रम में संगीत की महफिल जमेगी, जिसमें बॉलीउड गायक मोहम्मद अजीज अपने साथी रेनिशा के साथ सूर छेड़ेंगे. मशहूर कलाकार श्रीदेवी के चांदनी फिल्म के गीत ओ मेरी चांदनी से लेकर आजकल याद कुछ और रहता नही, एक बस आपकी याद आने के बाद, सावन के झूलों ने मुझकों बुलाया मैं परदेशी घर वापस आया व मैं से मिना से ना साकि से दिल बहलाता है मेरा आपके आ जाने से, यह गीत चर्चित बॉलीवुड फिल्मों के गाने है और इसे गाया है मशहूर बॉलीवुड गायक मोहम्मद अजीज ने और यही मोहम्मद अजीज जिन्हें बॉलीवुड प्यार से मुन्ना अजीज कह कर बुलाता है कि एक संगीत की शाम आपके शहर में सजेगी.
इनके सहयोग से हो रहा कार्यक्रम
परी इलेक्ट्रॉनिक्स (ग्रैंड चंद्रा कांपलेक्स), मदर्स प्राईड अकादमी(न्यू एरिया सासाराम), बाबा ऑटो सेल्स (जीटी रोड सासाराम), कुंती टीवीएस जीटी रोड सासाराम, टोटल एजुकेशन कंपनी सराय सासाराम, जीएस रेसिडेंसियल मलवार रोड नियर टॉल प्लाजा, विंटेज बाजार कैलाश नगर सासाराम, सासाराम-भभूआ सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, शकुंतलम बीएड कॉलेज, ज्ञान्ति देवी प्रखंड प्रमुख नौहट्टा, गृह लक्ष्मी साड़ी नेहरु शिशु उद्यान के सामने सासाराम, आईविजन टेक्नोलॉजी चतुर्भुज मार्केट के पिछे सासाराम, समाजसेवी हरिगोविंद पांडेय उर्फ गोलू पांडेय करगहर, देलही पब्लिक स्कूल ताराचंडी धाम सासाराम, अक्यूमिनस चिल्ड्रेन अकादमी शिवसागर व सासाराम, शाहाबाद हीरो जीटी रोड सासाराम, बिन्नी चंपारण मीट हाउस नियर सेंट्रल जेल ओल्ड जीटी रोड मदैनी सासाराम,
जेके इंटरनेशनल स्कूल करगहर, पंचशील बैट्री हाउस नियर महिन्द्रा ट्रैक्टर शोरुम न्यू एरिया सासाराम, बाल विकास विद्यालय रौजा रोड सासाराम, पर्ल कार्स टॉल प्लाजा सासाराम, बैंक ऑफ बड़ौदा सासाराम, प्रियदर्शी एग्रो इंटरप्राईजेज प्रा. लि. कृष्णा नगर कनौडीया पेट्रॉल पंप जीटी रोड, प्राईवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन सासाराम, ई. ललन सिंह समाज सेवी डेहरी, स्कॉटीश सेंट्रल स्कूल सासाराम, महिन्द्रा ट्रैक्टर एण्ड मशीनरीज जीटी रोड सासाराम, समाजसेवी सुगन जी सासाराम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement