66 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
Advertisement
लगातार दो दिनों तक जिले की 58 जगहों पर पुिलस ने की छापेमारी
66 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल डेहरी : रोहतास पुलिस द्वारा शुक्रवार व शनिवार को जिले के कुल 33 स्थानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान शराब पीने के आरोप में 35 व अन्य मामलों में 31 कुल 66 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.इस आशय की जानकारी देते हुए […]
डेहरी : रोहतास पुलिस द्वारा शुक्रवार व शनिवार को जिले के कुल 33 स्थानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान शराब पीने के आरोप में 35 व अन्य मामलों में 31 कुल 66 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.इस आशय की जानकारी देते हुए रोहतास के पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिले में अपराधियों की खैर नहीं है.उन्होंने कहा कि रोहतास की पुलिस आम जनता के साथ मधुर संबंध बनाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सतत प्रयत्नशील है. बताते हैं कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों से 36 लीटर देसी शराब, 128 लीटर महुआ शराब व विदेशी शराब के अलावा एक स्कार्पियो, दो कार व तीन बाइक भी जब्त की है. उधर शहर के न्यू एरिया में रिनॉल्ट डस्टर में शराब पीते विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस द्वारा शराब पीने के आरोप में 12 पत्थर मोहल्ला के अनिल चौधरी, इस्लामगंज मोहल्ला के गणेश चौहान व शिवगंज मोहल्ला के राजा प्रसाद को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement