पटना : बिहार के रोहतास जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक विकास मित्र को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि गंभीर स्थिति में विकास मित्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला काराकाट थाना क्षेत्र के नान्हो गांव का बताया जा रहा है. जहां के रहने वाले और पेशे से विकास मित्र गिरधर राम को अपराधियों ने तीन गोली मारी. गोली लगने के बाद गिरिधर राम वहीं पर गिर पड़े. बाद में स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
इस घटना के बाद इलाके के विकास मित्रों में काफी आक्रोश है, वहीं स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीस वर्षीय गिरिधर राम विकास मित्र का काम कर रहे थे. पुलिस सूत्रों की मानें, तो काफी दिनों से उनके पड़ोसियों और पट्टीदारों के साथ विवाद चल रहा था. पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश में गोली मारी गयी है.
वहीं दूसरी ओर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर चुकी है. हालांकि, घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है और लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. परिजनों की माने तो गिरिधर राम की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार में बैंक और ATM से कैश गायब, आम लोगों के त्राहिमाम के बीच तेजस्वी का केंद्र से बड़ा सवाल