Advertisement
सोन नदी व नहरों में किया गया विसर्जन
डेहरी सदर. सोमवार को मां दुर्गा के प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए मां दुर्गा के प्रतिमा को लेकर सोन नदी व नहरों में विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान प्रशासन द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा के प्रतिमा […]
डेहरी सदर. सोमवार को मां दुर्गा के प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए मां दुर्गा के प्रतिमा को लेकर सोन नदी व नहरों में विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान प्रशासन द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा के प्रतिमा को विसर्जन से पहले पूजा अर्चना किया.
साथ ही सूख समृद्धि की मनोकामना मांगी. हालांकि, प्रशासन द्वारा दोपहर 12 बजे से रात 8:00 बजे तक समय निर्धारित किया गया था. वहीं प्रशासन द्वारा विसर्जन स्थान पर पुख्ता इंतजाम भी किया गया था. सुरक्षा को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन के निर्देश पर बिजली आपूर्ति बंद किया गया था. ताकि, विसर्जन के दौरान किसी तरह का परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement