21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accidnet: NH- 57 पर बाइक व स्कूटी की टक्कर में पिता- पुत्र समेत तीन की दर्दनाक मौत…

Road Accidnet बाइक व स्कूटी की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति बाइक सहित एनएच 57 से करीब 25 फीट नीचे जा गिरे.

बिहार के सुपौल जिला के भपटियाही थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है. एनएच 57 पर झाझा गांव के पास यू टर्न के समीप मंगलवार की सुबह बाइक और स्कूटी की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मालूम हो कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसामाधो पंचायत के लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 05 निवासी संतोष राय (22) बाइक से अपने पिता इंदल राय (45) चचेरे दादा तारानंद राय के साथ सिमराही गाय खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटित हुई.

स्थानीय लोगों के अनुसार भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायगढ़ पंचायत के झाझा गांव के समीप नदी थाना क्षेत्र के बेला सरोजा गांव निवासी मध्य विद्यालय कमलदहा के शिक्षक बेचू प्रसाद साह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रहे थे. तभी एनएच 57 सड़क में यू-टर्न पर अपनी बाइक घुमाने के दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही संतोष की बाइक से टकरा गयी. बाइक व स्कूटी की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति बाइक सहित एनएच 57 से करीब 25 फीट नीचे जा गिरे.

इसमें बाइक सवार इंदल राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें एनएचएआई के एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया गया. वहां डॉ शहनवाज आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में स्कूटी सवार शिक्षक बेचू प्रसाद साह को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत इलाज के क्रम में हो गयी. वहीं बाइक चालक संतोष राय एवं उनके दादा तारानंद राय को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान संतोष राय की भी मौत हो गयी. वहीं दादा तारानंद राय का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. भपटियाही थानाध्यक्ष सुमन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक इंदल राय के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष ने बताया कि इंदल की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि इंदल के पुत्र संतोष राय की मौत सदर अस्पताल सुपौल में तथा शिक्षक बेचू प्रसाद साह की मौत डीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी. बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के लाश को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि एनएच 57 में झाझा गांव के समीप बने यू-टर्न को बंद करा दिया जाएगा. एनएच 57 में कट के कारण हमेशा छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें