10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में रफ्तार ले रही जान, सड़क हादसों में भाजपा नेता समेत 6 से अधिक लोगों की मौत, दर्जनों जख्मी

बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. सड़क पर हो रही लापरवाही लोगों की जान ले रही है. प्रदेश में बुधवार को करीब आधा दर्जन लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी. जबकि दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हो गए. जानिए कुछ प्रमुख घटनाओं को..

Bihar Road Accidents: देवघर से पूजा कर अपने घर लौट रहे सकरा प्रखंड के बाजी बंजरिया गांव निवासी स्वेतम गोस्वामी की सड़क दुर्घटना में जमुई के खैरा रोड में बुधवार की सुबह मौत हो गयी. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जमुई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक दिलीप गोस्वामी का पुत्र है. घायलों में गोलू कुमार, तेजस्वी नारायण, कृष्णा कुमार, चंदन कुमार, सुजीत गोस्वामी, राजा गोस्वामी, नमन कुमार शामिल हैं. पोस्टमार्टम के उपरांत शव बुधवार की देर शाम गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. बाद में परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बताया गया कि मृतक एवं घायल सहित 11 लोग देवघर से पूजा कर चारपहिया वाहन पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान जमुई में वाहन पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

बेतिया में छात्रा की सड़क हादसे में मौत

बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनुअरिया पंचायत वार्ड 10 बाबू टोला में ट्रक की ठोकर से स्नातक पार्ट थ्री के एक छात्रा की मौत हो गई. वह साइकिल से पार्ट थ्री का फार्म भरने कॉलेज जा रही थी. इसी दौरान ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, रुलही पंचायत निवासी शिव शंकर यादव की 19 वर्षीय पुत्री अनिता कुमारी आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया की छात्रा थी. बुधवार को साइकिल से वह अपनी सहेली ममता कुमारी और अंजुली कुमारी के साथ कॉलेज में फॉर्म भरने जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने अनिता की साइकिल में ठोकर मार दी. इससे अनिता ट्रक के पहिये के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई.

सुपौल में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सुपौल जिला के बघला – मलहनमा सड़क मार्ग में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला कलावती स्कूल के समीप बुधवार की शाम ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि इस घटना में बाइक सवार युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मृतक युवक की पहचान नगर परिषद वार्ड नंबर 26 निवासी सुभाष सरदार के 18 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में की गई है. जबकि इस घटना में पिलुवाहा पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी दीपो सरदार के 18 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नंदन बुधवार की शाम अपने मामा के यहां मलहनमा से अपने भाभी के बहन को लेकर पिलुवाहा जा रहा था. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के बघला कलावती स्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक और युवती सड़क भी गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जिसे परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने नंदन को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी बबली कुमारी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.

अररिया में एक दर्जन लोग जख्मी

अररिया में बुधवार को सुपौल से गंगा स्नान करने जा रहे कुछ लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. सुपौल के प्रतापगंज से एक स्कॉर्पियो में सवार होकर प्रतापगंज थाना क्षेत्र के कुछ लोग मनिहारी गंगा घाट जा रहे थे इसी बीच ट्रक और स्कार्पियो में टक्कर हो गयी जिससे दर्जन भर लोग जख्मी हो गए.

Also Read: बिहार: बेटे ने पिता तो भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतारा, डीलर पर गोलीबारी समेत क्राइम की बड़ी खबरें जानिए..
मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरपुर पूसा मार्ग के नरौली चौक के पास बुधवार की रात्रि लगभग नौ बजे विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गयी.जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय लोगों की सूचना पर मुसहरी पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची.घायलों को लेकर मुसहरी पीएचसी में आये.प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.घायलों की पहचान बुधनगरा निवासी संतोष कुमार एवं अजीत कुमार के रूप में हुई है.

बांका में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत

बांका जिला के टाउन थाना क्षेत्र के डांड़ा में मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में घायल महिला चंदा देवी काे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में बुधवार को उनकी मौत हो गयी. मामले में बरारी पुलिस के समक्ष दिये गये फर्द बयान में मृतका के बेटे डांड़ा गांव के ही रहने वाले रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक पर बैठा कर बांका से अपने गांव जा रहा था. जहां रास्ते में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

खगड़िया में सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

खगड़िया में सड़क दुर्घटना में घायल बेला नौबाद पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र साह की मौत मंगलवार की देर रात सहरसा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. बताया जाता है कि बीते मंगलवार को बेला नौबाद एनएच 107 नई जीरोमाइल में लगने वाले साप्ताहिक हटिया में पति पत्नी पैदल जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में परिजनों ने सहरसा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बुधवार की सुबह पुलिस ने परिजनों की सूचना पर घर पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे तीन पुत्र एवं एक पुत्री से भरा पूरा परिवार छोड़ गया है.

बेगूसराय में भाजपा नेता की गयी जान

बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. बुधवार की सुबह भी राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-31 फोरलेन पर सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत हो गयी. मृतक डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला निवासी 70 वर्षीय रामभज्जू प्रसाद सिंह हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामभज्जू सिंह बेगूसराय स्टेशन रोड में अपने पुत्र के यहां रहते थे. बुधवार की सुबह वह साइकिल से चाणक्य नगर जा रहे थे. जेल से आगे एनएच पार करने के दौरान खगड़िया की ओर से काफी तेज गति से आ रहे एक चार चक्का वाहन ने कुचल दिया. घटना के बाद आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते, वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. घटना के तुरंत बाद पहुंची नगर थाना की गश्ती टीम ने उन्हें सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

सारण में अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बुधवार को नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार पर अनियंत्रित बस ने बाइक सवार एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर हुई उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक की पहचान नगरा थाना के मीरा मुसेहरी गांव निवासी 40 वर्षीय सकलदेव महतो के रूप में की गयी है. घटना के बारे में मृतक के भतीजे ने बताया कि सकलदेव आधार कार्ड बनवाने के लिए घर से बाइक द्बारा नगरा बाजार पर गया था. तभी छपरा से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार दुर्गा बस ने उसे कुचल दिया. दुर्घटना के बाद अविलंब उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. मगर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. सकलदेव राजमिस्त्री का काम करता था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel