10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी ने चीन बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार से की ये मांग…

भारत और चीन की सेना के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के लिए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद के नेता तेजस्वी यादव व जदयू से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने शहादत प्राप्त करने वाले जवानों की वीरता का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

भारत और चीन की सेना के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के लिए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद के नेता तेजस्वी यादव व जदयू से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने शहादत प्राप्त करने वाले जवानों की वीरता का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Also Read: चीन बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों में बिहार के सुनील का नाम, शोक में डूबे परिजनों को फोन कर कहा- ‘मैं जिंदा हूं’
सर्वदलीय बैठक की मांग

अपने ट्वीट के जरिए शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि, ‘ मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले जाँबाज़ जवानों की शहादत को कोटिशः नमन. हमारी सेना के ज़ज़्बे पर पूरे देश को हमेशा गर्व रहा है.’वहीं अपने इस ट्वीट के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक की मांग करते हुए लिखा कि ‘ भारत सरकार से अपील करता हूँ कि फ़ौरी तौर पर सर्वदलीय बैठक आहूत करे ताकि देश को सही जानकारी मिल सके और हम सब एकजुटता से मुक़ाबला कर सके’. जय हिंद.


आपकी बहादुरी पर देश को गर्व

अपने अगले ट्वीट में तेजस्वी ने बिहार के शहीद जवानों को श्र्द्धांजलि दिया और लिखा, ‘भारत चीन बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए बिहार की माटी के लाल वीर जवान सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के कारण गांव के कुंदन यादव और समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सुल्तानपुर निवासी अमन कुमार सिंह को भावभीनी श्र्द्धांजलि’. आपकी बहादुरी पर देश को गर्व है.


बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी ट्वीट किया

वहीं जदयू के नेता व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी ट्वीट किया है.उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘चीन के साथ मुठभेड़ में हमारे बहुत से सैनिक शहीद हुए. इस दुःख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं. हमारे वीर जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. जय हिंद, जय हिंद की सेना.’


पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीन और भारत की सेना हुई थी झड‍़प

बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीन और भारत की सेना के आमने-सामने के संघर्ष में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 19 जवानों की शहादत हुई है.भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ”भारत और चीन की सेना गलवान इलाक़े से पीछे हट गई है. 15/16 जून की रात यहीं पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. झड़प और गतिरोध वाले इलाक़े में ड्यूटी के दौरान 17 भारतीय सैनिक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए थे. शून्य डिग्री से भी नीचे तापमान और बेहद ऊंचाई वाले इस इलाक़े में गंभीर से रूप ज़ख़्मी इन 17 सैनिकों मौत हो गई. यहां कुल 20 भारतीय सैनिकों की मौत हुई है. भारतीय सेना देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.’

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel