11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के बांका में सोने का अकूत भंडार! 320 फुट तक हुई खुदाई, 30 बॉक्स पत्थर भेजे गये लैब, जानें क्या है सच

बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के केरवार गांव में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम जीएसआइ द्वारा जबतक करीब 320 फुट तक खुदाई हो चुकी है. बताया जा रहा है कि यहां सोने का अकूत भंडार है.

बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के केरवार गांव में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम जीएसआइ द्वारा जबतक करीब 320 फुट तक खुदाई हो चुकी है. पिछले दो सप्ताह के दौरान खुदाई स्थल से आधुनिक मशीनों द्वारा करीब 30 बॉक्स पत्थर सैंपल के रूप में जांच के लिए लैब भेजे गये हैं. खुदाई में कलेक्ट किये गये पत्थरों के सैंपल में काला व सुनहरे पत्थर भी शामिल हैं. इससे उम्मीद जतायी जा रही है कि यहां भारी मात्रा में सोना सहित अन्य कीमती खनिज पदार्थ मिल सकता है. जीएसआइ की टीम द्वारा किये जा रहा सर्वेक्षण का कार्य करीब एक महीना और चलने की संभावना है.

विदित हो कि केरवार गांव निवासी मेघलाल यादव, सर्वजीत कुमार, मुरलीधर यादव व योगेंद्र यादव के सम्मिलित दस कट्ठा के भूखंड पर जीएसआइ टीम द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. कई बड़े-बड़े आधुनिक मशीनों से ड्रिल कर भूगर्भ से बेलननुमा पत्थरों के सैंपल निकाले जा रहे हैं, जो काले, सुनहरे व अन्य रंगों के भी हैं. खुदाई स्थल पर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है. यहां निकल रहे विभिन्न रंगों के पत्थरों सहित अन्य सामग्रियों का फोटो या वीडिओ लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यदि यहां निकलने वाले सैंपल की जांच के बाद सोना या अन्य कीमती खनिज के निकलने की पुष्टि होती है, तो माइंस का अलाउटमेंट होने के बाद खुदाई का कार्य शुरू किया जायेगा.

Also Read: दुनिया के सबसे महंगे मॉल में पहुंचा बिहार का लीची, जल्द मालदह आम भी भेजने की तैयारी

ज्ञात हो कि क्षेत्र के बुजुर्गों का दावा है कि यहां अंग्रेजी हुकूमत के दौरान भी खुदाई का कार्य चला था. यहां मौजूद बड़े-बड़े गड्ढे भी खुदाई की पुष्टि कर रहे हैँ. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा चल रही खुदाई में सुनहरे व काले रंग के निकले पत्थरों से सोना सहित अन्य कीमती खनिज मिलने की संभावना भी बढ़ती जा रही है. हालांकि विभागीय अधिकारी किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी देने से बच रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel