23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में 11 से होगा परेड का रिहर्सल, इन विभागों की निकलेंगी झांकियां, कोरोना योद्धाओं के ससम्मान बैठाने की होगी अलग दीर्घा

गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में होने वाले राजकीय समारोह में 10 विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी. इसके साथ ही 11 जनवरी से परेड का पूर्वाभ्यास भी शुरू हो जायेगा.

पटना. गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में होने वाले राजकीय समारोह में 10 विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी. इसके साथ ही 11 जनवरी से परेड का पूर्वाभ्यास भी शुरू हो जायेगा.

शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने 26 जनवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर बैठक की.

झांकियों को बेहतर रूप में ससमय तैयार करने तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए डीडीसी रिची पांडे को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया.

सार्जेंट मेजर बने परेड के नोडल अफसर

समारोह के परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी, आर्मी, स्काउट व फायर ब्रिगेड आदि की टुकड़ियां भाग लेंगी.

नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर कार्य करेंगे. उन्होंने परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

परेड की टुकड़ियों में शामिल व्यक्ति के कोविड टेस्ट की जिम्मेदारी सिविल सर्जन को सौंपी गयी. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रवेश द्वार पर पहचान पत्र से इंट्री दी जायेगी.

कोरोना योद्धाओं के ससम्मान बैठाने की होगी अलग दीर्घा

कोरोना योद्धाओं को समारोह में ससम्मान बैठने हेतु उनके लिए अलग दीर्घा के निर्माण का निर्देश दिया गया है.

सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी व वाहनों की पार्किंग की जिम्मेदारी ट्रैफिक एसपी को दी गयी. बैठक में आइजी संजय सिंह, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, डीडीसी रिची पांडे, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, श्रीवास्तव सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

शामिल होने वाली झांकियां

  • कला संस्कृति एवं युवा विभाग

  • पर्यटन निदेशालय

  • भवन निर्माण विभाग

  • कृषि विभाग

  • शिक्षा विभाग

  • स्वास्थ्य विभाग

  • महिला विकास निगम एवं जीविका

  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

  • जल संसाधन विभाग, लघु सिंचाई विभाग

  • उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना (उद्योग विभाग)

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें