25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के अन्य पक्षीशाला से अलग है राजगीर का पक्षीशाला, अगले माह उद्घाटन, सौ से अधिक प्रजाति के रहेंगे पक्षी…

Rajgir Aviary News: राजगीर की जू-सफारी में बनी सबसे ऊंची पक्षीशाला (बर्ड एवियरी) का उद्घाटन सितंबर महीने में किया जाएगा. इस पक्षीशाला में पक्षियों की 100 से अधिक प्रजातियों को रखने की व्यवस्था है. 50 फीट ऊंचाई के साथ आधा हेक्टेयर में यह एवियरी फैली है.

Rajgir Aviary News: राजगीर की जू-सफारी में बनी सबसे ऊंची पक्षीशाला (बर्ड एवियरी) का उद्घाटन सितंबर महीने में किया जाएगा. इस पक्षीशाला में पक्षियों की 100 से अधिक प्रजातियों को रखने की व्यवस्था है. 50 फीट ऊंचाई के साथ आधा हेक्टेयर में यह एवियरी फैली है.

पक्षियों के घर के सामने उनके नाम और जीवनशैली से जुड़ी विशेषताओं की होर्डिंग लगाई जाएगी. जिससे पर्यटक जानकारी हासिल करेंगे. बता दें कि एवियरी की संरचना घेरानुमा है. जिससे पक्षी आकाश में उड़ने का भी लुत्फ उठाएंगे. छोटे पक्षी इनमें से बाहर जाकर विचरण भी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: ई-साक्ष्य ऐप से वीडियो, फोटो और बयान दर्ज करेगी बिहार पुलिस, नौ अगस्त को ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे अधिकारी…

फल और फूल के लगाए गए हैं 200 से अधिक पौधे

जानकारी के मुताबिक एवियरी में झाड़ियों के अलावा बांस, फलदार पौधे, फूल के 200 से अधिक पौधे लगाए गए हैं. जिससे पक्षी प्राकृतिक वातावरण का अनुकरण कर सकेंगे. इस पक्षीशाला के चारो ओर गोलाई में तितली पार्क बनाया गया है. जितने भी जलीय पक्षी होंगे उनके लिए तालाब भी बनाया गया है.

राजगीर बर्ड एवियरी देश के अन्य एवियरी से बिलकुल अलग है. प्रदूषण से बचाव और बेहतर जल प्रबंधन के लिहाज से इसको तैयार किया गया है. यहां जाली स्टील की बनाई गई है, लेकिन इसकी डिजाइन ऐसी है कि पक्षियों को टकराने के बाद भी चोट नहीं लगेगी.

पक्षी आते हीं सैलानियों के लिए खुल जाएगा पक्षीशाला

राजगीर जू-सफारी के अधिकारियों का कहना है कि राजगीर पक्षीशाला बनकर तैयार हो गया है. पक्षी लाने के लिए आवेदन किया गया है. पक्षियों के आते ही इसे सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा. यह कई मायने में देश की अन्य पक्षिशाला से अलग है.

Neeraj Chopra ने Javelin Throw Final में जीता Silver, Arshad Nadeem को मिला Gold

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub