10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अभी जेल में ही रहेंगे पूर्व सांसद पप्पू यादव, मधेपुरा कोर्ट से जमानत याचिका खारिज

bihar news in hindi: पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. मधेपुरा कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. बताया जा रहा है कि याचिका खारिज होने के बाद पप्पू यादव को अभी जेल में ही रहना होगा. पप्पू यादव को 1989 के एक अपहरण मामले में गिरफ्तार किया गया था.

Bihar News In Hindi: पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. मधेपुरा कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. बताया जा रहा है कि याचिका खारिज होने के बाद पप्पू यादव को अभी जेल में ही रहना होगा. पप्पू यादव को 1989 के एक अपहरण मामले में गिरफ्तार किया गया था.

जानकारी के अनुसार राजेश रंजन (Rajesh Ranjan) उर्फ पप्पू यादव की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद जज ने उनकी बेल पिटिशन को रद्द कर दिया. जमानत याचिका खारिज होने के बाद पप्पू यादव को अभी जेल में ही रहना होगा. पूर्व सांसद की गिरफ्तारी पटना से की गई थी.

डीएमसीएच में भर्ती हैं पप्पू यादव- वहीं गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की चलते पप्पू यादव का इलाज दरभंगा के डीएमसीएच में चल रहा है. पप्पू यादव (pappu yadav) को 11 मई को पटना से गिरफ्तार किया गया था. पहले दिनभर उनकी गिरफ्तारी को लेकर कयासों का दौर चला था, जिसके बाद पटना पुलिस ने घोषणा करते हुए कहा कि पप्पू यादव गिरफ्तारी 1989 के एक मामले में की गई है.

गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने राजीव प्रताप रूडी पर लगाया था आरोप- गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गंभीर आरोप लगाया था. दरअसल, सारण जाकर पप्पू यादव ने एक कथित एंबुलेंस मामले का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद राजीव प्रताप रूडी और पप्पू यादव के बीच टशन की शुरूआत हो गई थी. पप्पू यादव को झटका मधेपुरा कोर्ट से जमानत याचिका खारिज तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: ‘अगर अपराधी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं हो जाएगा’, Pappu Yadav की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले राजीव प्रताप रुडी

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel