24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गर्मी से मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ वज्रपात का जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में बंगाल की खाड़ी से आद्रता का प्रवाह बढ़ गया है. जिसके प्रभाव से राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं, 24 घंटे के भीतर रोहतास, पश्चिम व पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद और सीतामढ़ी के एक-दो स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने का पुर्वानुमान है.

बिहार में एक बार फिर से मौसम का रुख बदलने वाला, लोगों को तेज गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. किसान अपने खेतों में बुआई और सिंचाई कर सकेंगे. दरअसल, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य भर में अगले पांच दिनों तक हल्की व तेज बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना है. वहीं, 24 घंटे के भीतर रोहतास, पश्चिम व पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद और सीतामढ़ी के एक-दो स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने का पुर्वानुमान है. जिसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान में कहा गया है कि गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर चक्रवात बनने से उत्तरी ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, टर्फ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक और लखनऊ से होते हुए गया जिले से गुजर रही है. जिसके संयुक्त प्रभाव से राज्य में बंगाल की खाड़ी से आद्रता का प्रवाह बढ़ गया है. जिसके प्रभाव से राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है.

पटना सहित राज्य भर में गिरने लगेगा अधिकतम तापमान

पिछले 24 घंटे में अररिया में 133.0 एमएम, रामनगर में 115.4 एमएम, किशनगंज में 114.0, अररिया के जोकी घाट में 84.6 एमएम, पश्चिम चंपारण के गौनाहा में 67.4 एमएम, किशनगंज के दिघलबैंक में 98.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. साथ ही अधिकतम तापमान वैशाली में 38.9 डिग्री और किशनगंज में 25.5 डिग्री दर्ज की गयी है. लेकिन अगले पांच दिनों के पुर्वानुमान के बाद राज्य में अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. पटना सहित सभी जिलों में मौसम बदलेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Also Read: बिहार: किशनगंज में चलती ट्रेन से गायब हुई पत्नी, ढूंढता रहा पति, पुलिस कर रही मोबाइल लोकेशन ट्रेस

नवादा में हल्की बूंदा बांदी से बढ़ी उमस, गर्मी से लोग परेशान

नवादा जिले में शनिवार की शाम हुई हल्की बूंदा बांदी ने मौसम का रुख बदल दिया है. दिन भर की कड़कती धूप के बाद शाम में हल्की बूंदाबांदी से उमस भरी गर्मी ने शहरवासियों को खूब परेशान किया. मोहर्रम को लेकर जिले में बिजली बाधित रहने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा. गर्मी के साथ पानी की भी समस्या से लोग परेशान रहे. कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण गर्मी काफी बढ़ी हुई है. किसान अच्छी बारिश की आस लगाए बैठे हैं. जिससे फसल की बुआई और सिंचाई में सहायता मिल सके. इस सीजन अच्छी बारिश नहीं होने के कारण खेतों की मिट्टी काफी सुख चुकी है. जिसके कारण किसानों को खेत जोतने में भी परेशानी हो रही है. वहीं, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शनिवार को रात 10:00 बजे के आसपास बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के द्वारा 30 जुलाई के बाद से बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है.

गया में रिमझिम बारिश ने बढ़ायी उमस भरी गर्मी

इधर, गया में शनिवार की रात करीब आठ बजे तेज हवा के साथ आसमान में काले-काले बादल घिर आये. लगा जैसे मूसलधार बारिश होगी, पर महज 10 मिनट के लिए हुई रिमझिम बारिश के बाद उमस भरी गर्मी और बढ़ गयी. शनिवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सावन महीने में 37, 38 डिग्री सेल्सियस तापमान देख किसानों का कलेजा दहल रहा है. जिले में महज सात फीसदी धान की रोपनी होने से सूखे की पूरी संभावना जतायी जा रही है. इधर शनिवार की शाम हुई रिमझिम बारिश से सड़क की सड़कें गीली हो गयीं और कीचड़ से सन गयीं. हल्की बारिश के दौरान ताजिया जुलूस में परेशानी बढ़ गयी.

सीतामढ़ी के आसमान में छाये बादल

शनिवार को लंबे अंतराल के बाद सीतामढ़ी जिले में मौसम का मिजाज बदला है, जिससे जिले के किसानों समेत महीनों से गर्मी झेल रहे जिले वासियों को उम्मीद की किरण दिखने लगा है. शनिवार की सुबह जब लोग नींद से जागे, तो आसमान में बादलों के जमघट और फ़िजा में अंधेरा छाया देखने को मिला. रुक-रुककर हवाओं के तेज झोंके गर्मी से राहत दे रही थी. मौसम के बदले मिजाज को देख लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखी. जिले के कई इलाकों में कुछ देर तक छिटपुट बारिश भी हुई, जिससे ऐसे इलाकों की दरारें पड़ी, खेतों में लगे धान के पौधों को थोड़ी राहत मिली है. कई किसान मौसम के मिजाज को देखते हुए पंपसेट के माध्यम से पटवन कराकर धान की रोपाई कराने में जुटे दिखे. वैसे मौसम विभाग द्वारा जिले के लिए जारी एडवाइजरी के अनुसार भी जिले में अगले चार-पांच दिनों तक लगातार छिटपुट या सामान्य बारिश का अनुमान जताया गया है. इसका असर शनिवार से ही दिखने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें