19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway Budget / IRCTC / Train News : बिहार के चार रेल प्रोजेक्टों बजट प्रावधान मात्र एक-एक हजार रुपये, सकरी-हसनपुर‌ रेलखंड के लिए मिले पांच करोड़

इस बार आम बजट में भी क्षेत्र की रेल परियोजनाएं उपेक्षित ही रह गयीं. इस बार भी चार रेल खंडों पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकेगा.

दरभंगा. इस बार आम बजट में भी क्षेत्र की रेल परियोजनाएं उपेक्षित ही रह गयीं. इस बार भी चार रेल खंडों पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकेगा.

समुचित बजट प्रावधान नहीं होने के कारण दरभंगा-मुजफ्फरपुर, दरभंगा-कुशेश्वरस्थान, दरभंगा-नरकटियागंज व कुशेश्वरस्थान-खगड़िया रेलखंड पर काम नहीं शुरू हो पायेगा. हालांकि, रेल मंत्रालय ने इतना जरूर किया है कि इन्हें समाप्त नहीं किया है. बिहार के रेल प्रोजेक्टों बजट से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बजट में जिंदा रखा है. इन परियोजनाओं के लिए बजट में एक-एक हजार रुपये का प्रावधान किया गया है. वैसे अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए राशि का प्रावधान जरूर किया गया है.

परियोजनाओं से संबंधित डाटा वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. इसमें ही यह जानकारी सामने आयी है.

चार परियोजनाओं में मिले एक-एक हजार

सालों से खटाई में पड़ी इलाके की कई रेल परियोजनाओं को संजीवनी की जरूरत है, लेकिन मंत्रालय ने मात्र इसे जीवित भर रखा है. पिछले बजट में भी दरभंगा-मुजफ्फरपुर रेलखंड के लिए एक हजार रुपये ही दिये गये थे, जबकि 2019-20 के बजट में 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया था.

लालू प्रसाद ने रखी थी आधारशिला

इन परियोजनाओं की आधारशिला तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने रखी थी. दिलचस्प यह था कि जिस क्षेत्र से लाइन गुजरनी नहीं थी, वहां आधारशिला रख दी गयी थी. इसी तरह दरभंगा-कुशेश्वरस्थान खंड के लिए पिछले वित्तीय वर्ष के बजट में भी एक हजार रुपये ही दिये गये थे.

इस बार भी इतनी ही राशि का प्रावधान किया गया है. दरभंगा-नरकटियागंज व कुशेश्वरस्थान-खगड़िया रेलखंड के लिए एक-एक हजार का ही प्रावधान हुआ है. कुशेश्वरस्थान-खगड़िया रेल खंड के लिए पिछले बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.

सकरी-हसनपुर‌ रेलखंड के लिए मिले पांच करोड़

महत्वाकांक्षी सकरी-हसनपुर रेल परियोजना के लिए इस बार के बजट में पांच करोड़ रुपए दिये गये हैं. यह रेलखंड 79 किमी लंबा है. 325 करोड़ की इस परियोजना के लिए पिछले बजट में मात्र एक हजार रुपये का प्रावधान किया गया था.

बता दें कि सकरी से हरनगर तक ट्रेन परिचालन हो रहा है. आगे पक्षी अभयारण्य के कारण लाइन निर्माण का मामला फंसा हुआ है. वैसे कुशेश्वरस्थान-खगड़िया भी इसी परियोजना का हिस्सा है. कुल मिलाकर आगामी वित्तीय वर्ष में ये परियोजनाएं धरातल पर उतरती फिलहाल नजर नहीं आ रही हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें