23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार पर राहुल गांधी ने कसा तंज, फाइनेंशियल सर्वे को लेकर कही बड़ी बात…

Bihar Politics राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मरने-मिटने वाले ने पाला बदल लिया.उन्हें बिहार की तरक्की रास नहीं आयी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत बिहार में गुरुवार को औरंगाबाद से की. इससे पहले यहां स्थित गांधी में मैदान में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी व बीजेपी पर जमकर हमला बोला. श्री गांधी ने कहा कि देश आज भी सोने की चिड़िया है, पर यह चिड़िया अब अडानी के हाथों में है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को 10 से 15 अमीरों ने कठपुतली बनाकर रखा है. बीजेपी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया, जिसमें एक भी गरीब चेहरा नहीं दिखा. सिर्फ अरबपति व उद्योगपति नजर आये.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी अब हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे बिहार, औरंगाबाद की रैली में खरगे भी रहेंगे साथ
मरने-मिटने वाले ने पाला बदल लिया

राहुल ने कहा कि सामाजिक न्याय का अगला कदम जाति गणना है और कांग्रेस पार्टी इसे कराकर रहेगी. उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि वह कहते हैं देश में कोई जाति नहीं है. ऐसे में वह खुद के ओबीसी होने की बात क्यों कहते थे. देश में पिछड़ों का क्या हाल है, यह जाति गणना से ही पता चलेगा. कहा कि 90 आइएएस अफसर देश का बजट बांटते हैं. इन 90 में 73 प्रतिशत वालों की संख्या नगण्य है. हाइकोर्ट में 650 जज हैं, लेकिन 73 प्रतिशत वाले सिर्फ 100. राहुल ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि उनकी मांगों को कुचला जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मरने-मिटने वाले ने पाला बदल लिया.उन्हें बिहार की तरक्की रास नहीं आयी.

नीतीश को लेकर खरगे ने कही ये बात

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नीतीश कुमार के साथ-साथ नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि बिहार में फ्लोर टेस्ट हो गया, पर कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की हिम्मत किसी में नहीं हुई. कांग्रेस के लोग झुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश आया कुमार और गया कुमार हो गये हैं. कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद, प्रेम चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, युवा नेता कन्हैया कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें