21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा जदयू ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

युवा जदयू

पूर्णिया. युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल के नेतृत्व में स्थानीय टाउन हॉल परिसर में युवा जदयू होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्णिया के निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने फीता काटकर समारोह का उद्धघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने अबीर-रंग गुलाल लगाते हुए फूलों की बारिश कर सभी को होली की बधाई व शुभकामनायें दी. पूर्व सांसद ने कहा कि यह रंगों का त्यौहार जीवन में नए उत्साह का संचार करता है यह कार्यक्रम इस मायने में कुछ अलग है कि जहां होली-मिलन के साथ-साथ इबादत और बरक़त के महीने रमज़ान की भी झलक देखने को मिली यही हमारी संस्कृति और परम्परा की खूबसूरती है. वहीं युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं बल्कि समाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है. आपसी गिले शिकवे को भुलाकर समाज को एकजुट करने का यह पर्व हमारी सभ्यता और संस्कृति की झलक प्रस्तुत करता है. इस दौरान कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों का बारी बारी से युवा जदयू के प्रमुख युवा साथियों के द्वारा पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान व स्वागत किया गया. आयोजन में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, संजय राय, डॉ. शहनवाज रिजवी, भोला कुशवाहा, कौशल्या जायसवाल, राकेश सिंह, नीलू सिंह पटेल, अविनाश सिंह, प्रकाश पोद्दार, रंजीत पासवान, मनोज ठाकुर, रुपेश नन्दन, रितेश कुमार उर्फ़ गोड्डा, रीता चौधरी, डॉ. अनुज कुमार, नीलेश चौधरी, रंजीत चौधरी, संजीव, शुभम चौधरी आदि मुख्य रुप से मौजूद थे. मंच का संचालन युवा जदयू महानगर अध्यक्ष बिट्टू भगत ने किया. मौके पर जदयू के मुरारी सिंह, सूरज वर्मा, उदय राय, दीपू चौधरी, सोनी सिंह, श्वेता झा, प्रदीप मेहता, लड्डू मेहता, राजेश मेहता, राजीव मेहता, अविनश कुमार शिशु, सतेंद्र सिंह, मणिक आलम, सुनील मेहता, राकेश राय, सुनील सिंह, प्रणव कुमार, रोशन सिंह, राजा मेहता, सौरभ महतो, संतोष सोनी, संजीत ऋषि, पप्पू राष्ट्रीय, मुन्ना मंडल राजवीर मेहता, बच्चा सिंह, पिंटू मेहता, सोनू मेहता, निर्मल विश्वास, मुकेश मिंज, विक्रम कुशवाहा आदि सकड़ों युवा जदयू साथी और जनता दल यू महानगर व ग्रामीण के कार्यकर्तागण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel