– आर्म्स व गोली तस्करी के गिरोह के अन्य शातिरों को पकड़ने को पुलिस ने तेज की छापेमारी बनमनखी. सरसी थाना पुलिस ने बुधवार की रात वाहन चेकिंग के क्रम देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम ने बताया कि सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने रोशन गोस्वामी साकिन परमानंदपुर थाना बिहारीगंज जिला मधेपुर वर्तमान पता मझुआ प्रेमराज वार्ड 18 थाना सरसी को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से तीन जिंदा कारतूस और एक लोहे का रड बरामद किया गया. उसके एक हिस्से में दातेदार चक्रनुमा रिंग तथा दोनों ओर चेन जुड़ा हुआ था.आगे की पूछताछ और उसकी निशानदेही पर मझुआ स्थित घर से पुलिस ने एक देसी कट्टा और सात जिंदा कारतूस और बरामद किए.कुल मिलाकर पुलिस ने इस कार्रवाई में एक देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस,लोहे का दातेदार हथियार तथा पैशन प्रो मोटरसाइकिल जब्त की है.पूछताछ में अभियुक्त ने आर्म्स व गोली तस्करी में संलिप्त एक अन्य सदस्य का खुलासा किया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.छापामारी दल में सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार, पुअनि प्रदीप कुमार,पुअनि भरत पासवान, सअनि धर्मेन्द्र कुमार, सिपाही सादिक हुसैन तथा सिपाही देवेन्द्र कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

