पूर्णिया. सामाजिक संस्थान सहयोग के संस्थापक ट्रस्टी स्वर्गीय कमली प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह ने जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी कपड़े सहित अन्य सामग्री वितरण के साथ-साथ भोजन कराया. इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. इसमें मौजूद लोगों को चिकित्सीय सलाह भी दिया.इस मौके पर डॉ. सतीश कुमार ठाकुर, डॉ. प्रीतम आस्था, डॉ. रंजीत रमन, डॉ. केके चौधरी ने अपना सराहनीय सहयोग किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान सदस्य राजा कुमार सिंह, राजीव कुमार, मो. वकील, मो. अकरम, नवीन कुमार, अभिजीत कुमार, राजकुमार शाह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

