श्रीनगर. झुन्नी कला पंचायत के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के परिसर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख शाहनवाज आलम एवं पंचायत मुखिया कुंदन कृष्णा मोहन यादव ने किया . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिवाकर राजपाल एवं प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा. वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम से जहां महिलाओं को सम्मान मिलता है वहीं इस हरियाली अभियान को भी काफी लाभ मिलेगा. इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिवाकर राजपाल, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार मंडल, धर्मेंद्र कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल कुमार, प्रखंड सीएचओ सरिता कुमारी, निभा कुमारी, भवानी कुमारी, रंजना कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

