भवानीपुर. शनिवार की सुबह 10:30 बजे हाइवा की ठोकर से ऑटो पर बैठी बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया गया. रुपौली थानाक्षेत्र के बसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 02 नया टोला बसगराहा से 55 वर्षीय जूली खातून अपनी पुत्री तलहत के साथ ऑटो पर सवार होकर भवानीपुर की ओर जा रही थी. भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान गांव के पास भवानीपुर की ओर से तेज गति से जा रहा हाइवा जोरदार ठोकर मार कर भागने में सफल रहा. ऑटो पर सवार बुजुर्ग महिला को ऑटो के रड से ठोकर लगने से सिर बुरी तरह जख्मी हो गया . घायलों को इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया जिसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर स्नेहा कुमारी, एएनएम गीता कुमारी एवं पिंकी कुमारी की मेडिकल टीम ने किया. प्राथमिक की इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर में गंभीर चोट है .सीटी स्कैन के बाद ही जख्म का पता चलेगा और समुचित इलाज संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

