23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में जकड़ने लगा है अब जाड़ा, पछुआ हवा ने बढ़ा दी है ठिठुरन

पूर्णिया

पूर्णिया. मौसम केबदलते मिजाज के बीच अब जाड़ा लोगों को जकड़ने लगा है. एक तरफ पछुआ हवा की रफ्तार तेज होती जा रही है तो दूसरी ओर तापमान में गिरावट हो रही है. इससे अब कोहरा भी शाम के बाद से सुबह तक पांव पसारने लगा है. ठंड के इस तल्ख तेवर से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. हालांकि दिन में धूप जरूर निकलती है पर तपिश कम होने के कारण कनकनी का असर बना रह जाता है. मौसम विज्ञान केन्द्र की मानें तो जाड़ा का मौसम अब परवान चढ़ने वाला है जिसमें ठंड और तेज होगी. इस बीच बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 26.4 एवं न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, ठंड की रफ्तार तेज होगी और तत्काल इससे राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले 15 दिसंबर के बाद कोल्ड वेव जैसी नौबत आ सकती हैं क्योंकि इस दौरान उत्तरी हवाएं तेज होने पर तापमान में गिरावट की संभावना है. इससे कड़ाके की ठंड महसूस होगी. मौसम विभाग की मानें तो पछुआ के कारण ठंड का असर और अधिक हो सकता है जबकि देर शाम से सुबह के बीच कोहरा छाये रहने के आसार हैं. बुधवार की सुबह कोहरे की धुंध के साथ हुई. आठ बजे के बाद खुल कर धूप निकली पर उसमें बहुत गरमाहट नहीं थी. दोपहर दो बजे से पहले धूप के कारण दिन सामान्य रहा पर इसके बाद मौसम पर ठंड का रंग चढ़ने लगा. अपराह्न तीन बजे के बाद धूप गायब हो गई और फिर धुंध छा गया. इधर ठंड बढ़ जाने के बाद से सड़कों पर जल्दी ही सन्नाटा पसर जा रहा है. शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं.सुबह-शाम ठंडी हवा के कारण बाजार और चौक-चौराहों पर आम गतिविधियां प्रभावित दिखाई दे रही हैं. मजदूर, दुकानदार, स्कूल जाने वाले बच्चे और दूर-दराज क्षेत्रों में रोजाना आने-जाने वाले लोग ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. ठंड के कारण बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुख्य सड़कों पर भीड़ देर शाम होते ही कम हो जा रही है. इस बीच, ठंड के तल्ख तेवर के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ भी देखी जा रही है. सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या में इधर तेजी से इजाफा हुआ है. डॉक्टरों के अनुसार ठंड से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहना होगा. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की है ताकि सामान्य राहगीर, गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel