बैसा. बैसा प्रखंड में मनरेगा पीओ के पद पर बदलाव हुआ है. यहां कार्यरत राजकुमार चौधरी का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह श्रवण कुमार सिंह ने नए पीओ के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नए पीओ ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कार्यालय कर्मियों ने उनका स्वागत किया. नए पीओ ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से प्रखंड क्षेत्र में चल रही सभी मनरेगा योजनाओं की स्थिति रिपोर्ट मांगी. साथ ही उन्होंने पंचायतवार लंबित और पूर्ण हुई योजनाओं की अद्यतन जानकारी लेने की बात कही. उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं के संचालन में नियमित अनुश्रवण और समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपलब्ध करायी जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

