बैसा. सिरसी गांव में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि अमौर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे सीमांचल में कांग्रेस को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है. कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी, हम देने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस आलाकमान का जो भी निर्णय होगा, हम मानने के लिए तैयार हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव मजदूरों, कामगारों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी. इस दौरान किशनगंज लोकसभा के सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आयी है, तभी से देश में महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ गई है. भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति करती है. कार्यक्रम में मो सनजीर आलम , मो इस्लामुद्दीन , गणेश कुमार प्रमाणिक , मौलाना मो नाजीम, मो आसिफ नवाज, मुखिया हसनैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

