पूर्णिया. सहायक खजांची थाना के मालखाना में लगी आग से जब्ती के रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. मालखाना से अचानक निकले आग की तेज लपट से थाना में अफरा तफरी मच गई. मालखाना में जब्ती के विदेशी शराब के कारण आग की लपट इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में सीसीटीवी कैमरे एवं उसके तार पूरी तरह जल गये.सूचना के बाद अग्निशमन विभाग का दमकल पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझा दिया,लेकिन तब तक मालखाना में रखा सभी सामान जल चुका था. थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बिजली के शॉट शर्किट से आग लगी,जो थाना के दूसरे कमरे में फैलने लगी थी. मालखाना के पास ही मीटर एवं मेन स्विच से शॉट शर्किट हुआ. चूंकि मालखाना बरामदे पर बनाया गया है,इस वजह से थाना के अंदर आग का आंशिक प्रभाव पड़ा. मालखाना में जब्ती के शराब, केन बियर, स्मैक, गांजा, कोडीन युक्त कफ सिरप की बोतले एवं अन्य सामान जले हैं. मालखाना के छत के प्लास्टर समेत बिजली के वायरिंग जल गया है,जिससे लाइन बाधित हो गया है. उन्होंने बताया कि शराब के कारण लगी आग विकराल रूप ले लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

