पूर्णिया. मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कोषांग के तहत महानंदा सभागार, पूर्णिया के बाहरी कैंपस में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया.डीएम ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. मतदान करना सभी नागरिक का कर्तव्य है. प्रखंड स्तर पर चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरुक करना सुनिश्चित करें ताकि आगामी बिहार विधानसभा 2025 में अधिक से अधिक योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. सभी परियोजना स्तर पर सेविका और महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

