12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूची में मतदाता अपना नाम अवश्य देखें : सुबहान

डगरूआ

डगरूआ. बायसी के पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने महथौर पंचायत के तमोट गांव में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ एक बैठक की.इसकी अध्यक्षता महथौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो रकीब ने की.हरखेली पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नैयर आलम के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा कि चुनाव का समय काफी नजदीक आ गया है.उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का काम भी अंतिम चरण में हैं.उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने अपने नाम प्रकाशित होनेवाली मतदाता सूची में अवश्य देख लेंगे. उन्होंने कहा कि वे आनेवाले विधानसभा चुनाव में राजद से अपनी उम्मीदवारी मजबूत मान रहे हैं.वहीं इसी कड़ी में वे अपने काम की बदौलत समर्थकों के साथ ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें समर्थन देने की भी अपील कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि उन्हें बायसी की जनता ने यहां से कई बार विधानसभा भेजकर अपनी सेवा करने का मौका दिया है.उन्होंने जनता के हक और अधिकार के लिए कई तरह की मांगे उठायी. इस बैठक को कई वक्ताओं और समर्थकों ने भी संबोधित किया.बैठक में मुखिया प्रतिनिधि नैयर आलम मुजफ्फर हुसैन तबरेज आलम अबू तालिब अब्दुल रहीम बाबुल मोहम्मद शकील चंद मोहम्मद इकराम आदिल अबरार आलम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel