बायसी. प्रखंड के बनगामा पंचायत के बनगामा गांव के वार्ड नंबर 7 महादलित टोला में तीन दिवसीय विष्णु यज्ञ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई .इस अवसर पर कन्याओं और महिलाओं ने यज्ञ स्थल से पैदल यात्रा करते हुए 3 किलोमीटर दूरी तय कर मड़वा गांव समीप महानंदा नदी के किनारे में कलश में जल भरा और पुनः पूजा स्थल पहुंची. इस दौरान जयकारे ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया. 72 घंटा का यज्ञ मंगलवार को शुरू हो गया और 28 को यज्ञ समाप्त होगा . इस यज्ञ में बिहार बंगाल के कलाकार रासलीला की प्रस्तुति देंगे. कमेटी सदस्य कैलाश रॉय ने बताया कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि आज हमारे गांव में पहली बार विष्णु यज्ञ हो रहा है .हम लोग यहां सभी लोगों के सहयोग से यह यज्ञ कर रहे है . इस मौके पर पूर्व मुखिया सकलदेव, पूर्व मुखिया सोना लाल राय, शिक्षक कैलाश राय, कमेटी के सक्रिय सदस्य जनार्दन राय, मयानंद कर्मकार, शंकर यादव समेत कई लोग मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है